Indore Train Accident News: इंदौर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यार्ड के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. दुर्घटना पटरी के टूटने से हुई. हालांकि अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. मरम्मत कार्य के लिए उज्जैन से टूल इक्विपमेंट यान इंदौर पहुंचा और अब इंजन को पटरी पर चढ़ाने का कार्य जारी है.


पटरी टूटने के कारण हुआ हादसा


इंदौर रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो से कुछ दूरी पर करीब साढ़े 9 बजे ट्रेन का इंजन ऑपरेशनल कार्य के दौरान पटरी से उतर गया. ये हादसा पटरी टूटने के कारण हुआ. इंजन का पिछला हिस्सा जमीन में धंस गया जिसके चलते पूरा इंजन के पटरी किनारे लगी झाड़ियों में जा घुसा. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन से टूल इक्विपमेंट यान भी इंदौर के लिए रवाना हुआ और पूरे साजो सामान के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंजन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू हुआ.


रेल यातायात नहीं हुई बाधित


वहीं पीआरओ पश्चिम रेल मंडल के खेमराज मीना के अनुसार घटना मेन लाइन से सटी सर्विस लाइन पर हुई. इससे रेल यातायात बाधित नहीं हुआ है. ऑपरेशनल कार्यों के दौरान कई बार इस तरह के हादसे हो जाते हैं. अब फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है. बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. तत्काल इंजन को पटरी पर लाकर कार्य शुरू किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Indore Railway Station Accident: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने


Madhya Pradesh Job Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में Graduate युवाओं के लिए कई पदों पर निकली है भर्ती, जानें कैसे करना है अप्लाई