Indore Train Murder Mystery: 4 दिन पहले इंदौर के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में एक युवती की लाश दो टुकड़ों में मिली थी. हत्याकांड को लेकर के पुलिस अभी भी उलझी हुई है. घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. वही जीआरपी पुलिस अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज भी खोजने में लगी है. इधर जीआरपी पुलिस ने मृतक युवती की जानकारी देने वाले को 10000 रुपये का इनाम देने की बात कही है.
बीते रविवार को ऋषिकेश में युवती के कटे हुए हाथ और पैर मिलने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. वही महिला का नाम मीरा बेन गोपाल भाई बताया जा रहा है.
सीसीटीवी कैमरे की कर रही है जांच
इंदौर जीआरपी पुलिस लगातार इस महिला की खोजबीन में लगी है और अलग-अलग थानों में इसकी गुमशुद्ध की जानकारी दे दी है. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है.
इधर जीआरपी पुलिस ने मृतक युवती की जानकारी देने वाले को 10000 रुपये का इनाम देने की बात कही है. रेलवे एसपी संतोष कोरी के मुताबिक इस पूरे मामले में जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई है. यह रेलवे पुलिस की टीम अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है और जिन लोगों पर शक है उनसे पूछताछ भी कर रही है.
ये था मामला
इंदौर में बहुचर्चित कविता रैना हत्याकांड की तर्ज पर एक और हत्याकांड को अंजाम दिया गया. जहां पर एक महिला का शव कई टुकड़ों में काटकर सूटकेस और बोरे में भरकर अलग अलग ट्रेनों में रखा गया. सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा इंदौर रेलवे स्टेशन पर उसे समय हुआ जब सफाई कर्मी ने रैक को साफ करने के लिए झाड़ू लगाई यहां पर बंद सूटकेस और एक बोरे में युवती का कटा हुआ सिर और धड़ अलग-अलग मिले. इसके अलावा मृतक युवती के बाकी के अंगों की तलाश पुलिस कर रही है. इंदौर नागदा पैसेंजर ट्रेन में यह शव मिला.
छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि शनिवार रात करीब 12:00 रेलवे के सफाई कर्मी ने इसकी सूचना दी है जैसे ही रात को 12:00 बजे सूचना मिली उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
सफाई के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के हिसाब से पूरा मामला शनिवार रात का है जहां करीब 10:00 बजे महू से एक ट्रेन इंदौर के यार्ड में आकर खड़ी हुई थी, यहां पर ट्रेन आने के बाद उसकी सफाई की जाती है जो सामान्य प्रक्रिया है. सफाई के दौरान कर्मचारी इंजन के पीछे लगे हुए सेकंड नंबर के कोच में पहुंचा, यहां झाड़ू लगाते लगाते एक बर्थ के नीचे कुछ सामान था उसे लगा किसी यात्री का यह समान है.
बैग खोलते ही निकला महिला का धड़
कर्मचारी को लगा कि वह सामान भूल गया है क्योंकि सामान में ताला नहीं लगा था क्योंकि बाग में ताला नहीं लगा था इसलिए उसने बैग को खोलकर देखा, जैसे ही उसने बैग को खोल उसमें एक थैला रखा था, उसने उसे थैले को खींचकर बाहर निकाल इस बैग के खोलते ही उसे अंदर एक महिला का धड़ दिखाई दिया, जैसे ही उसने धड़ को देखा वह डर गया और उसने तुरंत जीआरपी पुलिस को इस बात की जानकारी दी, मौके पर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पॉलिथीन वाले बैग को खोला तो उसमें शरीर हिस्से रखे हुए थे.
ये भी पढ़ें: WATCH: भोपाल में चलाया जा रहा चिपको आंदोलन, पेड़ों से चिपककर रो पड़ी महिलाएं, जानें वजह