(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई भी नाले में बहा, रेस्क्यू टीम खोजने में जुटी
MP News: इंदौर में बारिश के बीच जलक्रीड़ा करने निकले एक बच्चे को बचाने के चक्कर मे उसका भाई भी नाले के तेज बहाव में बह गया. SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
Indore Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में पिछले कुछ दिनों तेज बारिश हो रही है. इस वजह से इंदौर में नदी, नाले और तालाब उफान पर है. बारिश के बीच जलक्रीड़ा करने निकले एक बच्चे को बचाने के चक्कर मे उसका भाई भी नाले के तेज बहाव में बह गया. फिलहाल दोनों ही मासूमों को एसडीआरएफ (SDRF) और रेस्क्यू दल ढूंढने की कोशिशो में जुटा हुआ है.
शुक्रवार दोपहर को तेज बारिश के चलते दो सगे भाई गहरे और बहते पानी मे डूब गए. एक भाई को बचाने के चक्कर मे दूसरा भाई भी नाले के बहाव में फंस गया और वो भी अब तक लापता है. घटना की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू कर दोनों भाइयों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
#Indore के शंकर बाग के स्थित नदी में डूबे दो बच्चे निगम सहित बचाव दल मौके पर मौजूद तलाश जारी. #reskyu #abplive pic.twitter.com/gyEXgXzo7Q
— firoz khan (@firozkhan911) September 16, 2022
रेस्क्यू कर ढूंढने का प्रयास जारी
घटना रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शंकर बाग कॉलोनी की है जहां रहने वाले दो मासूम भाई अचानक खेलते वक्त घर के नाले में भरे पानी में बह गए. जब तक आस-पास मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों बच्चे डूबकर लापता हो गए. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ और निगम की टीम को भी बुलाया ताकि बच्चों को कोई अनहोनी होने से पहले बचाया जा सके. फिलहाल दोनों बच्चों को ढूंढने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिछले 5 घण्टो में अब तक बच्चों को किसी भी तरह से पता नहीं चल सका है.
9 वर्षीय यश बंसल और 5 वर्षीय क्रिश बंसल नाले में डूबे हैं जिनको ढूंढने का प्रयास तेजी से जारी है. रात में सर्चिंग ऑपरेशन रुक सकता है ऐसे में कई सवाल मासूमो की जान को लेकर उठ रहे है. बच्चों के पिता रामबाबू बंसल ने बताया कि जब वो नाले के करीब खेलने आये थे उस दौरान वो काम पर गए थे. बच्चे का नाम यश और क्रिस बंसल है जिनकी उम्र 5 और 9 साल है. उन्होंने बताया कि घटना शंकर बाग की है और वे टेंट हाउस का काम करते हैं. उन्हें घटना की जानकारी 3 बजकर 30 मिनट पर लगी.
पुलिस ने कहा- तेजी से सर्चिंग जारी है
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना 3 बजे की है और प्रशासन के नुमाइंदे 2 घंटे लेट आये. लोगों ने दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के चलते वो बह गए. वहीं एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि घटना थाना रावजी बाजार की है जहां कान्ह नदी में दो बच्चे के डूबने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम दोनों बच्चो को ढूंढने में लग गई. उन्होंने बताया कि बच्चे खेल रहे थे और एक बच्चा का पैर स्लीप हो गया था और उसे बचाने के चक्कर मे उसका भाई भी डूब गया. फिलहाल इस मामले में तेजी से सर्चिंग जारी है.
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले में लंपी वायरस का फैलना शुरू, गर्भवती गाय की मौत से हड़कंप