Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के असरावद खुर्द में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां दोस्त के साथ तालाब में नहाने गए दो बच्चे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी. मौके से रेस्क्यू टीम ने तालाब से शवों को खोज कर बाहर निकाला. जिसके बाद घटना की पुष्टि कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के एम वाय अस्पताल भेज दिया है.
यह ह्रदयविदारक घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के असरावद खुर्द में मौजूद तालाब में हुयी. जहां मंगलवार दोपहर आशीष नगर में रहने वाले तीन बच्चे नहाने गए थे. अचानक दो बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे, जिसकी जानकारी तीसरे साथ गए तीसरे बच्चे के जरिये परिजनो को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस का घटना के संबंध में यह है कहना
घटना की जानकारी मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस, रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और तालाब से शवों को बाहर निकाला. घटना के संबंध में थाना उपनिरीक्षक गजेंद्र एकल ने बताया कि, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया. उन्होंने आगे बताया कि रेस्क्यू टीम के जरिये काफी खोजबीन के बाद एक एक कर दोनों ही बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान 15 वर्षीय ऋषभ और 15 वर्षीय कुणाल निवासी आशीष नगर के रूप में हुई है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी है. इसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक ऐसी घटनाओं को रोकने के सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतेजाम नहीं किए, जिससे इस तरह की घटनायें लगातार हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: पुलिस भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को नहीं मिला आरक्षण का लाभ, हाई कोर्ट ने परीक्षा मंडल को जारी किया नोटिस