Indore News: चंदन नगर थाना क्षेत्र के बड़े सिरपुर तालाब में डूबे दो बच्चों में से एक का शव बरामद हो गया है. दूसरे बच्चे की तलाश एसडीआरएफ (SDRF) की टीम कर रही है. जिसकी मृत बच्चे की पहचान ऋतिक साहू निवासी द्वारकापुरी क्षेत्र के रूप में हुई है. द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाले दोनों नाबालिग बच्चे घर से घूमने का कहकर निकले थे. शाम होने पर घर नहीं लौटे बच्चों की परिजनों ने तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान दोनों का कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने द्वारकापुरी थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा के अनुसार रविवार सुबह मार्निंग वॉक पर गए एक व्यक्ति को बड़े सिरपुर तालाब में एक शव तैरते हुए दिखाई दिया. शव की पहचान ऋतिक साहू के रूप में की गई.


तालाब में डूबे दो बच्चों में से एक का शव बरामद


एक और नाबालिग बच्चा ललित विश्वकर्मा का कपड़ा तालाब के बाहर मिले हैं. माना जा रहा है कि दोनों नहाने के लिए तालाब में उतरे होंगे और डूबने से मौत हो गई. फिलहाल अभी एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. दोनों बच्चों के साथ दो अन्य युवक भी आए थे. लेकिन उन्होंने घर पर हादसे के बारे में कुछ नहीं बताया. इसलिए दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.


MP Politics: छिंदवाड़ा में बोले कमलनाथ- सीएम शिवराज के नारे से नहीं चलेगा राज्य, गिरिराज सिंह को दिया ये जवाब


लाडले बच्चे की मौत से परिजनों में पसरा मातम


ऋतिक साहू के शव को जिला हॉस्पिटल में भेजकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों ने साथ गए दोस्तों का नाम बताया है. पुलिस दोस्तों से पूछताछ करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ऋतिक साहू बड़ी मिन्नत के बाद पैदा हुआ था. छह बहनों के बाद जन्म लेनेवाला बच्चा अभी 11वीं क्लास का छात्र था. ऋतिक साहू का केवल एक बड़ा भाई है. बड़ा भाई पिता के साथ परिवार चलाने में मदद करता है. बच्चे की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है. 


MP Rain: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश से सभी डैम लबालब भरे, इस बार नहीं होगा जल संकट, विशेषज्ञों ने जताया ये अनुमान