Uma Bharti Poster in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराबबंदी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) नेताओं ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) पर आंदोलन के लिए सिर्फ तारीख पर तारीख देने का आरोप लगाते हुए पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में एक तरफ उमा भारती की तस्वीर है तो दूसरी तरफ सनी देओल (Sunny Deol) की. पोस्टर पर लिखा है, 'तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख दे रही हैं (उमा भारती) दीदी, पर प्रदेश में शराबबंदी पर आंदोलन नहीं कर रही हैं.'

 

पोस्टर में आगे लिखा है कि आज फिर 14 तारीख है, आप फैसले की पक्की तारीख बता दें, हम आपके साथ हैं. दरअसल उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी आंदोलन करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक आंदोलन शुरू नहीं हुआ है. पहले 15 जनवरी को आंदोलन करने की बात कही गई थी, जिसके बाद 14 फरवरी कर दी गई और अब 14 तारीख पर कहीं पर भी आंदोलन नहीं हो रहा है. इसी के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार सुबह इंदौर के रीगल चौराहे पर उमा भारती के पोस्टर लगाए. शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के अनुसार शहर के अलग-अलग चौराहों- रीगल, राजवाड़ा, छावनी, सिंधी कॉलोनी पर पोस्टर लगाए गए हैं.

 

राजनीतिक टीआरपी के लिए ऐसे बयान देती हैं उमा भारती: कांग्रेस

 

कांग्रेस ने उमा भारती को उनकी घोषणा याद दिलाने के लिए ये पोस्टर लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि उमा भारती बीजेपी में वापसी के बाद से केवल राजनीतिक टीआरपी के लिए ऐसे बयान देती हैं या शराब माफियाओं के दबाव में है. लेकिन जो भी है, उन्हें प्रदेश की जनता को खुले तौर पर बता देना चाहिए. केवल झूठी वाहवाही  के लिए इस तरह की बयानबाजी न करें. ऊपर से नीचे तक पूरी भाजपा में केवल घोषणा की जाती है. फिलहाल अब देखना यह होगा कि ऐसे पोस्टर लगाए जाने के बाद क्या उमा भारती आंदोलन करती हैं या कोई अगली तारीख देती हैं.

 

ये भी पढ़ें-