इंदौर में फार्म हाउस की छत के नीचे से निकली पांच लाश, मरने वाले शाजापुर और राजस्थान के निवासी
Indore Roof Collapsed News: इंदौर के महू तहसील के अंतर्गत चोरल गांव में निर्माणाधीन फार्म हाउस में दबे मजदूरों की शव की पहचान कर उनके परिवार वालों को भी घटना की खबर दी जा रही है.
MP Accident Update: मध्य प्रदेश में सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल में निर्माण अधिनियम हाउस की छत गिरने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग खत्म हो गया है. मरने वाले शाजापुर और राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि केस की बारीकी से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि चौरल में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले सभी पुरुष हैं और उनकी पहचान शाजापुर और राजस्थान के निवासियों के तौर पर हुई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला शव
एसपी ने ये भी बताया कि सभी मृतकों की पहचान के लिए जानकारी हासिल की जा रही है और उनके परिवार वालों को भी घटना की खबर दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना चौकीदार के माध्यम से पुलिस के पास पहुंची थी, वैसे ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवा दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी और पोकलेन को भी मौके पर बुलवाया गया था.
कमजोर स्ट्रक्चर के चलते टूटी छत
चौरल में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की वजह से फार्म हाउस और होटल का निर्माण भी लगातार होता जा रहा है. इसी कड़ी में ये फार्म हाउस भी बनाए जा रहे थे. फार्म हाउस की छत सीमेंट की सीट और अन्य सामान से तैयार की गई थी.
छत को सीमेंट, रेती, गिट्टी आदि से नहीं भरा गया था. फार्म हाउस का स्ट्रक्चर भी काफी कमजोर थे. इसी वजह से छत गिर गई. बताया जा रहा है कि बारिश की बूंदे आ रही थी. इसी वजह से मजदूर खुले में सोने की बजाए फार्म हाउस के अंदर सो गए थे.
ये भी पढ़ें: 'भारत को बांग्लादेश बनाने की कोशिश न करें', छतरपुर में थाने पर पथराव को लेकर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री