इंदौर में पटाखे जलाने को लेकर तनाव के बाद मारपीट, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
Indore News: पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है.
MP News: इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखे जलाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामले ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया. इस दौरान आगजनी और पत्थरबाजी की घटना हुई. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है.
इंदौर के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश मीणा ने बताया कि छतरीपुरा थाना क्षेत्र के टाट पट्टी इलाके में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक वर्ग के लोग बराबर संख्या में निवास करते हैं. शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे कुछ छोटे बच्चे पटाखे जला रहे थे. इस बात को लेकर विवाद की शुरुआत हुई जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर एकत्रित होता और मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया.
#WATCH | Madhya Pradesh | DCP Zone 4, Indore, Rishikesh Meena says, "In Ravidaspura- where a mixed population of two communities live. A few children were bursting firecrackers around 2 PM, and this issue heated up when more people from neighbours indulged also with their… pic.twitter.com/x33V9P0cJl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 1, 2024
इसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गए, जिसके चलते मारपीट के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना भी हुई. पुलिस उपयुक्त मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिये गये हैं. अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
आधा दर्जन लोग मारपीट में घायल
पुलिस उपयुक्त ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों को छोटा यह जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जिसने भी उपद्रव फैलाया है. उसे छोड़ नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें-
'वन्य जीव की सुरक्षा नहीं कर पा रहे और वोट मांग रहे वन मंत्री', हाथियों की मौत पर भड़के उमंग सिंघार