Indore Viral Video:  पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने शुक्रवार रात डॉक्टर और उनके मित्रों की लाठी और डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिसकी शिकायत पीड़ित डॉक्टर ने लसूड़िया पुलिस को दर्ज कराई है. घायल डॉक्टर और साथियों का इलाज जारी है.


डॉक्टर और उसके साथी घायल अवस्था में एमवाई हॉस्पिटल भर्ती 


जानकारी के अनुसार डॉक्टर अपनी महिला मित्र व अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल डलवाने पहुचे थे. उसी दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और डॉक्टर व उनके मित्रों से पेट्रोल भरवाने को लेकर मामूली बात पर विवाद शुरू हो गया. वही विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने लाठी और डंडों से डॉक्टर सहित उनके मित्रों की जमकर पिटाई कर दी.


इसके बाद डॉक्टर और उनके मित्रों को घायल अवस्था में एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां पर घायलों का इलाज जारी है. मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें डॉक्टर व महिला साथी सहित अन्य पांच लोगों की पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा जमकर लाठी से पिटाई करते नजर आ रहा है. वही वीडियो में दिख रही युवती द्वारा बचाने का प्रयास भी करते देखा जा सकता है. 



लसुड़िया थाना पीड़ितों का बयान दर्ज कर जांच में जुटी


लसुड़िया थाना के जांच अधिकारी गणेश सोलंकी ने बताया की देर रात पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए डॉक्टर अविनाश सहित कुल पांच लोग खाना खाने के लिए निकले थे. जिस दौरान गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के समय हुए विवाद में यह मारपीट की घटना सामने आई है. जिसमे डॉक्टर की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना का वीडियो भी मिला है जिसके आधार पर लसुड़िया पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें :-Sachin Tendulkar in MP: एमपी में जंगल सफारी का मजा ले रहे सचिन तेंदुलकर, 19 फरवरी तक पेंच नेशनल पार्क में रुकेंगे