Watch: इंदौर में बीच सड़क पर महंगी कार से की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया ये एक्शन
Indore Viral video: इंदौर में खुले आम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने स्टंट के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया.
![Watch: इंदौर में बीच सड़क पर महंगी कार से की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया ये एक्शन Indore Viral Video of Stunt with expensive car road Police detained accused video viral ANN Watch: इंदौर में बीच सड़क पर महंगी कार से की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/2608c3704afd8b77f41e022edd7b0eed1679320327919449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Viral Video: सबसे साफ स्वच्छ शहर इंदौर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए इंदौर ट्रैफिक विभाग द्वारा जागरूकता के लिए कई अभियान चलाए जा रहे है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो सारे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इंदौर का वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें महंगी कार से देर रात सड़कों पर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. इससे आम आदमी की जान खतरे में आ जाती है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने कार से स्टंट करने वाले ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की.
यह पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिक्का स्कूल चौराहे बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां एक महंगी कार से वाहन ड्राइवर स्टंट कर रहा है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कार ड्राइवर चौराहे पर धीरे-धीरे कार को लेकर आता है और फिर अचानक कार को चौराहे पर गोल-गोल घुमाने के बाद वहां से निकल जाता है. इस पूरे स्टंटबाजी की वीडियो वहां खड़े एक व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस ने गाड़ी जब्त की गाड़ी
वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी संपत उपाध्याय का कहना है कि कार द्वारा स्टंट का वीडियो जानकारी में आया था. इस तरह का स्टंट करने से किसी भी व्यक्ति को भी जान का नुकसान हो सकता था. पुलिस ने इस पूरे मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर कार ड्राइवर की तलाश की. पुलिस ने इस पूरे मामले में मनीष जायसवाल नामक कार ड्राइवर को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने स्टंट के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया. कार ड्राइवर मनीष जायसवाल ने पुलिस को बताया कि वह देर रात मनोरंजन करने के लिए अपनी कार से निकला था और अचानक उसने इस तरह का स्टंट चौराहे पर किया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगालाकर जांच की बात कही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)