Watch: बोनट पर हवलदार, फिर भी 4 किलोमीटर तक भगाई कार! इंदौर से गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
Indore: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जब पुलिस ने एक गाड़ी को रोका, तो चालक ने और स्पीड से कार आगे बढ़ा दी. उसे रोकने के लिए ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल ने बोनट पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका.
Indore Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार ड्राइवर ने गुंडागर्दी दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से हवलदार गाड़ी के बोनट पर जा गिरा. इसके बाद भी कार चालक रुका नहीं, बल्कि स्पीड में आगे बढ़ता चला गया. जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल काफी देर तक बोनट पर लटका रहा और आरोपी ड्राइवर उसे चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया.
कई किलोमीटर दूर जाकर पुलिसकर्मी बोनट से नीचे गिर गया. अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक से गाड़ी का पीछा किया और किसी तरह कार रुकवा कर आरोपी को पकड़ा. वहीं, गाड़ी की जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई. आरोपी चालक के पास से पिस्तौल भी बरामद हुई है.
ट्रैफिक पुलिस के सब इंसपेक्टर ने दी यह जानकारी
घटना इंदौर शहर में सोमवार दोपहर की है. सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि सोमवार को उनकी टीम चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. उस दौरान केशव उपाध्याय नाम का एक व्यक्ति ट्रैफिक रूल्स का उल्लघंन करते हुए आगे बढ़ गया. पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद भी वह नहीं रुका. उसने जब गाड़ी आगे बढ़ाई, तो ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने गाड़ी का बोनट पकड़ लिया.
कार से बरामद हुईं पिस्तौल और रिवॉल्वर
इसके बाद बाकी पुलिसकर्मियों ने उसकी गाड़ी का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की. वह फिर भी तेज गति से आगे बढ़ता रहा. फिर ट्रकों की मदद से उसकी गाड़ी रुकवाई गई. कार में से एक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की गई हैं. अब पुलिस मामले की जांट कर रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत, गुस्साए लोगों ने वन विभाग की गाड़ियां पलटीं, डॉक्टर से मारपीट