Indore Men Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर फैन फॉलोइंग बढ़ाने और सुर्खियों में बने रहने के लिए युवा अलग-अलग तरह की कलाकारी कर रहे हैं. कोई स्टंट कर रहा है तो डांस तो गाना गाकर पोस्ट कर रहा है. वहीं, कुछ ऐसे युवा भी हैं जो अजीबोगरीब हरकत कर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. ऐसा ही कुछ इंदौर (Indore)  में देखने को मिला. यहां राजवाड़े के गेट के सामने दो युवकों ने अग्नि के साथ फेरे लिए और आम लोगों से आशीर्वाद लिया.


 इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में दो युवकों में से एक ने महिला के जैसे कपड़े और स्पोर्ट्स शू पहन रखा है. इसके साथ उसका चेहरा घूंघट से ढंका हुआ है. वहीं दूसरे ने शेरवानी पहन रखी है. पहले दोनों एक दूसरे को माला पहनाते हैं. उसके बाद सड़क पर थाली रखकर उसमें आग लगाते हैं फिर फेरे लेने शुरू करते हैं. इसमें एक युवक दूसरे को पीछे से लात मारता और हंसता हुआ भी दिख रहा है.



उन्हें ऐसा करते देख कौतुहलवश कई लोगों की भीड़ जुट गई और वे उनका वीडियो बनाने लगे. इस वीडियो में पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोकती नहीं दिखी. हालांकि सभी उनकी हरकत पर हंस जरूर रहे होते हैं. 


पुलिसकर्मियों से भी आशीर्वाद लेने पहुंचे युवक
फेरे लेने के बाद दोनों युवक आते-जाते लोगों के पांव छूकर आशीर्वाद लेने लगे और एक मौका ऐसा भी आया जब वे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के भी पांव छूने लगे. वहीं वीडियो में यह देखा जा रहा है कि जब वे आम लोगों के पांव छूते हैं तो उनसे छिटकते दिखते हैं. वहां मौजूद भीड़ उनकी इस हरकत पर हैरान थी. बताया जा रहा  कि युवक रील बनाने के लिए सड़क पर ऐसी हरकत कर रहे थे. वहीं, पुलिस में इस घटना को लेकर किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.