Indore News: इंदौर के विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा को पत्र के माध्यम से सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. इस चिट्ठी को उर्दू भाषा में लिखा गया है. संतोष शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.


संतोष शर्मा की गाड़ी पर रखा मिला धमकी भरा खत
जानकारी के अनुसार इंदौर के विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा ने तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वो शनिवार दोपहर को मुसाखेड़ी से पिपलियाहाना की ओर जा रहे सर्विस रोड पर अपनी कार को रोककर खाली प्लाट में लघुशंका करने के लिए रुके थे. जब वह वापस लौटे तो उनकी कार के वाइपर पर एक पत्र मिला जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.


आरोपी की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वहीं एसीपी जयंत राठौड़ ने बताया कि पूरा मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है. तिलक नगर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी संतोष शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब वह पिपलियाहाना चौराहा से मूसाखेड़ी की ओर मुड़कर सर्विस रोड पर जा रहे थे तभी उन्होंने अपनी इनोवा कार को पार्क किया और बाथरूम करने के लिए एक प्लॉट में गए. जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी पर वाइपर में एक हरे रंग का लिफाफा है जिसमें एक पत्र है.


 जब उस पत्र को खोलकर पढ़ा तो उसमें संतोष शर्मा को धमकी देते हुए लिखा हुआ था कि तुम आजकल हिंदू समाज से संबंधित ज्यादा काम कर रहे हो तुम्हारे सिर को तन से जुदा कर दिया जाएगा. इसी के साथ पत्र में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम संगठनों के बारे में अनर्गल बातों का भी जिक्र किया हुआ है. फिलहाल तिलक नगर थाने में मामले को दर्ज कर लिया गया है. एसीपी ने बताया कि संतोष जिस रास्ते से गए उस रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.


इंदौर में पहले भी लग चुके है सिर तन से जुदा करने के नारे
बता दें कि इससे पहले भी इंदौर शहर में फिल्म पठान के रिलीज वाले दिन बजरंग दल द्वारा किए गए प्रदर्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम धर्म गुरु को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था जिसके जवाब में शहर में मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ में भी सिर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे, ऐसे नारे लगाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बावजूद इसके धमकी भरे खत मिलना जारी है.


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: बांधवगढ़ में आकर्षण का केंद्र बनेंगे कान्हा से लाए गए विशेष प्रजाति के बारहसिंघा, वन मंत्री ने कि किया स्वागत