MP Lok Sabha Elections 2024:अगर आप इंदौर में रहते हैं तो आपको फ्री में मूवी देखने का मौका मिल सकता है और यह मौका कोई और नहीं जिला निर्वाचन कार्यालय यानी चुनाव आयोग की तरफ से आपको मिल रहा है. जी हां अगर आप चाहते हैं कि आप फ्री में मूवी देखें तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. इसके लिए आपको पूरी खबर पढ़ने होगी. क्या है पूरा मामला और आखिर कैसे आप फ्री में पूरी मूवी देख सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार प्रत्येक मतदाता को उसकी मतदाता सूची प्रविष्टि की जानकारी एवं मतदान केन्द्र का विवरण बताते हुए मतदाता सूचना पर्ची (Voters Information Slip VIS) बीएलओ द्वारा मतदाता के निवास पर जाकर उपलब्ध कराई जाती है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि इंदौर जिले के समस्त मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदाता सूचना पर्ची (Voters Information Slip VIS) बीएलओ द्वारा 04 से 08 मई की अवधि में मतदाताओं के निवास पर जाकर वितरित की जायेगी. सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरण के लिये जिले के समस्त बीएलओ को पाबंद किया गया है.
कलेक्टर आशीष सिंह ने दी अहम जानकारी
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उनको निर्धारित अवधि तक मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा उनके निवास पर उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो ऐसे मतदाता जिन्हें मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नही हुई है अपना नाम, मोबाइल नं., विधानसभा क्षेत्र एवं मतदान केन्द्र की जानकारी के साथ अपनी शिकायत व्हाट्सएप या फ़ोन पर दर्ज करा सकते है. यह सूचना जिले की निर्वाचन हेल्पलाइन व्हाटसएप नम्बर 9399338398 या लेंडलाइन नम्बर 0731-2470104, 0731-2470105 पर 10 मई को दर्ज कराई जा सकती है. ऐसी सूचना प्राप्त होने पर एवं बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरण नहीं किया जाना पाये जाने पर संबंधित बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी. सही सूचना देने वाले मतदाताओं को इंदौर शहर के थियेटर में फिल्म देखने के लिये दो फ्री मूवी टिकट दिये जायेंगे.
मतदान को बढ़ावा देने के लिए इंदौर में जिला प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है और इसी क्रम में कुछ दिन पहले भी एक फैसला लिया गया था जिसके तहत इंदौर में 56 दुकानों पर निशुल्क पोहा देने की पहल की गई थी इसमें जो नियम था वह यह था कि यदि आप सुबह 9 बजे के पहले वोट डालने के बाद 56 दुकान पहुंचते हैं तो आपको निशुल्क में पोहा दिया जाएगा. इसके बाद व्यापारी एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय हुआ और फिर यह तय किया गया कि इंदौर के रहने वाले लोगों के लिए कुछ नए ऑफर और निकल जाएं.
इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें यह फैसला लिया गया कि अब अगर कोई भी मतदाता चाहे तो वह निशुल्क फ्री मूवी देख सकता है बस उसको करना इतना होगा कि अगर उसके पास मतदाता पर्ची नहीं पहुंचती है तो उसे जिला प्रशासन से इसकी शिकायत करना है उसके लिए नंबर जारी कर दिए गए हैं.
निशुल्क मूवी के दो टिकट दिए जाएंगे
इन नंबरों पर फोन करके शिकायत करने के बाद उसकी जांच की जाएगी अगर जांच सही पाई गई तो संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई भी होगी और आपको निशुल्क मूवी के दो टिकट दिए जाएंगे.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस तरह की पहल करने के पीछे वजह यह है कि लोगों को घर से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए और मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित हो सके दरअसल 4 तारीख से 8 तारीख के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा.
13 में को इंदौर में वोटिंग होगी और 8 में के बाद अगर मतदाता परीक्षा आपके पास नहीं पहुंची है तो आप इसकी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय में कर सकते हैं ऐसे में जबकि शिकायत प्राप्त होती है तो उसे स्थिति में इसकी जांच की जाएगी और अगर जांच सही पाई गई तो संबंधित ब्लॉक लेवल ऑफिसर पर कार्रवाई होगी और आपको निशुल्क मूवी का टिकट दिया जाएगा. इंदौर कलेक्टर की इस पहल का सभी ने स्वागत किया है और कहा है कि इससे कहीं ना कहीं मतदान के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: MP में आखिरी दो चरणों के लिए CM मोहन ने झोंकी ताकत, एक महीने में सभी लोकसभा सीटों पर किया प्रचार