Indore Water News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पानी की वजह से लोग परेशान हैं. दरअसल जिले के एक गांव कुमेडी में पानी इतना खराब है कि वहां के लोगों को नहाने पर चर्म रोग की समस्याएं होने लग रही है. बताया जा रहा है कि यहां लोग पीने की पानी के लिए परेशान तो हैं ही साथ नहाने के पानी ने भी दिक्कत खड़ी कर दी है. यहां जो नल और हैंडपंप लगे हैं, उनसे निकलने वाला पानी पीने के लायक नहीं है. नल और हैंडपंप से लाल पानी आता है. ऐसे में पीने का पानी लाने के लिए लोगों को दो से ढाई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

 

वही गांव में रहने वाली ममता का कहना है कि वह कई वर्षों से गांव में रह रही है. यह पानी जो कि बोरिंग से आता है, पीने लायक तो नहीं होता है और इससे कपड़े भी साफ नहीं धूल पाते हैं. यही नहीं नहाने के बाद शरीर की चमड़ी भी काली पड़ जाती है और उससे शरीर पर एलर्जी भी हो रही है. कुमेडी गांव की ही रहने वाली रंजीता यादव के अनुसार पीने के पानी के साथ-साथ खाना बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी की भी समस्याएं हो रही हैं. पानी इतना दूषित है कि अगर उसे दूध में मिलाया जाता है तो दूध भी फट जाता है और दाल बनाने के लिए अगर उपयोग किया जाता है तो दाल भी नहीं बनती है.

 

गांव के आस-पास मौजूद हैं कई फैक्ट्रियां

 

लोगों का कहना है कि उन्हें पीने का पानी गांव से दूर करीब 1 से 1.5 किलोमीटर से लाना पड़ता है. यहां लोगों द्वारा अगर पानी का उपयोग किया जाता है तो उन्हें पेट और त्वचा से संबंधित समस्याएं हो जाती है. आपको बता दें कि कुमेडी गांव के आस-पास इंडस्ट्रियल एरिया है, जहां पर कई फैक्ट्रियां हैं. इससे निकलने वाला केमिकल इत्यादि जो कि जमीन में जाता है, जिसके कारण यहां का पानी दूषित रहता है. यही कारण है कि गांव में रहने वाले ग्रामीणों को त्वचा सम्बंधित बीमारियां भी हो रही है.

 

ये भी पढ़ें-