MP Indore Water Supply News: नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के 90 एमएलडी पंप बुधवार दोपहर 1:25 बजे संप लेवल कम होने के कारण बंद कर दिए गए थे, जिन्हें लेवल सामान्य होने के बाद दोपहर 2:17 पर चालू किया गया. इस वजह से आज गुरुवार को शहर के कई इलाकों में नल से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. बुधवार को जीआरपी लाइन पर रखरखाव कार्य के लिए जलूद स्टेशन के पंप बंद कर दिए गए थे. जीआरपी लाइन पर रखरखाव कार्य के लिए दोपहर 12:02 बजे नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के 45 एमएलडी पंप और नर्मदा तृतीय चरण (अतिरिक्त पंप) के 90 एमएलडी पंप बंद कर दिए गए.


1400 मिमी डायमीटर वाली जीआरपी पाइप लाइन की मरम्मत
नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के 90 एमएलडी पंप दोपहर 1:25 बजे संप लेवल कम होने के कारण बंद कर दिए गए, जिन्हें लेवल सामान्य होने के बाद दोपहर 2:17 बजे चालू किया गया. 1400 मिमी डायमीटर वाली जीआरपी पाइप लाइन की मरम्मत के लिए नर्मदा प्रथम व द्वितीय चरण के सभी पंप रात 8:45 बजे बंद कर दिए गए थे. नगर निगम के जल वितरण प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगा जिसके बाद पंप चालू कर दिए गए. उन्होंने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.


इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
अन्नपूर्णा, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर, छत्रीबाग, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी हॉल, भक्त प्रहलाद नगर व मल्हार आश्रम में ओवरहेड वाटर टैंक से जुड़े इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इधर इंदौर में बारिश के पानी के ठहराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है नगर निगम की टीम तैयार है और इस बात को लेकर बैठक भी हो चुकी है. अधिकारियों ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां से भी शिकायत आती है उनका समाधान तुरंत किया जाए.


भारी बारिश में भर जाता है पानी
आपको बता दें कि इंदौर में फिलहाल भारी बारिश देखने को नहीं मिली है. इसकी वजह से फिलहाल तो राहत है. लेकिन अगर पानी ज्यादा बरस जाता है तो जल जमाव की समस्या हो सकती है. क्योंकि अगर देखा गया है कि वाटर ड्रेन सिस्टम कमजोर होने की वजह से सड़कों पर पानी भरा रहता है और मुख्य रूप से जो शहर के बड़े चौराहे हैं वे जलमग्न हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें: Mahakal Temple: CM मोहन के पास पहुंचा महाकाल मंदिर की अव्यवस्था का मामला, BJP विधायक ने लिखा पत्र