इंदौर में पिछले साल के मुकाबले इस बार आधी हुई बरसात, जानें अब तक कितनी हुई बारिश?
Indore Wearher News: इंदौर में मॉनसून सत्र में अब तक केवल 323.7 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले साल के 610.4 मिमी से आधी है. इस कमी से चिंता बढ़ रही है, क्योंकि इससे जल संकट हो सकता है.

MP Weather News: इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 323.7 मिलीमीटर (पौने 13 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है. यह बीते वर्ष इस अवधि में दर्ज वर्षा की तुलना में लगभग आधी है. वर्ष 2023 में जिले में अब तक 610.4 मिली मीटर (24 इंच) से अधिक वर्षा हुई थी.
लगता है इंदौर से मेघराज की नाराजगी चल रही है इसलिए इंदौर में पिछले साल के मुकाबले इस बार आधी बारिश भी नहीं हो सकी है यह हम नहीं मौसम विभाग के आंकड़े कह रहे हैं मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि 2023 में इस समय तक 24 इंच बारिश हो चुकी थी लेकिन इस बार बारिश का आंकड़ा इसका आधा ही रह गया है.
करना पड़ सकता है जल संकट का सामना
ऐसे में अब किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी वही पर्यावरण प्रेमियों ने भी कम बारिश होने पर चिंता जाहिर की है. अगर बारिश कम होती है तो इंदौर को आने वाले कुछ महीनों में जल संकट का सामना करना पड़ सकता है.
ये है बारिश का अंतर
इंदौर जिले में अब तक 323.7 मिलीमीटर (पौने 13 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है. यह बीते वर्ष इस अवधि में दर्ज वर्षा की तुलना में लगभग आधी है. वर्ष 2023 में जिले में अब तक 610.4 मिली मीटर (24 इंच) से अधिक वर्षा हुई थी. भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक इंदौर क्षेत्र में 263.5 मिली मीटर, महू में 211 मिली मीटर, सांवेर में 363 मिली मीटर, देपालपुर में 480.6 मिली मीटर, गौतमपुरा क्षेत्र में 382.2 मिली मीटर तथा हातोद क्षेत्र में 242.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इंदौर जिले में बीते साल अब तक इंदौर क्षेत्र में 520.7 मिली मीटर, महू में 547 मिली मीटर, सांवेर में 633.6 मिली मीटर, देपालपुर में 883.5 मिलीमीटर, गौतमपुरा क्षेत्र में 558.4 मिलीमीटर तथा हातोद क्षेत्र में 519.3 मिलीमीटर वर्षा हुई थी.
ये भी पढ़ें: मंडलेश्वर में नर्मदा घाट सौंदर्यीकरण परियोजना का 70 फीसदी काम पूरा, सिंहस्थ को लेकर क्या है तैयारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
