Indore Weather Update: इस बार मकर सक्रांति (Makar Sankranti) शनिवार और रविवार दो दिन मनाई गई और शनिवार सुबह से ही उत्तर-पूर्वी ठंडी हवाओं से मौसम में ठंडक घुल गई. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस गिर गयाय इसके चलते रविवार को फिर से 'कोल्ड डे' (cold day) घोषित किया गया है. 

 

दरअसल उत्तर भारत से आई बर्फीली हवाओं के कारण शनिवार को भी दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिसके कारण तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं इंदौर शहर में रविवार के दिन का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि रात का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री लुढ़का हुआ देखा गया. इसके पहले शनिवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5 डिग्री कम था. जबकि रात का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम आंका गया.

 

18 जनवरी तक कायम रहेगी ठिठुरन भरी ठंड

 

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह मौसम साफ था तथा दृश्यता बी 6 किमी की देखी गई है. जबकि हवा की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटा थी. इस वजह से सुबह से ही कंपकंपी शुरू हो चुकी है. अभी तक पहाड़ी इलाकों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय था, जिसकी वजह से हवा प्रभाव नहीं दिखा रही थी. लेकिन आसमान साफ होते ही उत्तरी-पूर्वी हवा का रुख होने से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. ठंडी हवा के कारण धूप का भी असर फिलहाल कम है जिससे ठिठुरन बढ़ती दिखाई दे रही है. इंदौर मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को तीव्र सर्दी का असर दिखाई दिया जो कि 18 जनवरी तक कायम रहने का अनुमान है.