Indore Weather News: इंदौर में नौतपा की भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है. सूरज आग के गोले बरसा रहा है. हीटवेव के कारण लोग बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. रेड लाइट पर रुकने वालों के लिए दोपहर में सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नगर निगम ने लोगों की परेशानी कम करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है. रविवार को एमआर9, बीआरटीएस, इंडस्ट्री हाउस चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगाई गयी.


ग्रीन नेट लगाने का मकसद वाहन चालकों को चिलचिलाती धूप से राहत देना है. विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालकों के लिए नगर निगम की व्यवस्था कारगर है. ग्रीन नेट सनशेड के तौर पर काम करते हैं. राहगीरों को सूरज की तेज किरणों से बचाते हैं. राहगीरों को राहत देने के लिए ट्रैफिक सिग्नलों पर पानी का छिड़काव किया गया. हर दूसरे ट्रैफिक सिग्नल पर टैंकर वाहनों पर ठंडा पानी छिड़क रहे थे. नगर निगम से पहले इंदौर के एक पार्षद ने वार्ड में चौराहों पर ग्रीन नेट लगाने की व्यवस्था की थी.


ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगाई गयी


अब अन्य चौराहों पर भी ग्रीन नेट की व्यवस्था की गयी है. कर्नाटक में धूप से बचाव की व्यवस्था देखकर ग्रीन नेट लगाने का विचार आया था. ट्रैफिक सिग्नल पर छांव होने से विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों को गर्मी में बड़ी राहत है. एक चौराहे पर 40 हजार का खर्च करते हुए ग्रीन नेट की व्यवस्था की गई है. दूसरी तरफ पानी के टैंकर से भी सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है.


गर्मी से बचाव के लिए नवाचार सफल


इंदौर के अलग-अलग चौराहों पर प्रयोग सफल माना जा रहा है. राहगीरों ने भीषण गर्मी में नवाचार को सराहा है. आपको बता दें कि अलग-अलग तरीके से समाजसेवी संगठन गर्मी में लोगों की सेवा कर रहे हैं. राजवाड़ा पर पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने एक प्याऊ का उद्घाटन किया. लोगों को कैरी का पना और ठंडा पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.