Indore Storm News: उज्जैन में महाकाल लोक में कहर बरपाने के बाद आंधी तूफान ने आधी रात इंदौर का रुख किया. इंदौर में भी हवाएं 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलीं, जिससे तकरीबन 300 पेड़ धराशायी हो गए. जिला कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं.
इंदौर सो रहा था और तूफान काट गया बवाल
बीती रात इंदौर में जब लोग गहरी नींद में थे. तभी तकरीबन रात 1 से 2 के बीच तेज गति से हवाएं चलीं. तेज हवाओं के कारण इंदौर के ज्यादातर इलाकों में बड़े झाड़ और पेड़ धराशाई हो गए. पेड़ों के गिरने से कई प्रमुख चौराहों पर यातायात बाधित हुआ. वहीं खबर लिखे जाने तक भी बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी थी. इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में जहां कई सड़कें ब्लॉक हुईं तो वही पश्चिमी इंदौर के भी कई इलाकों में तूफान ने बिजली के तारों और खंभों को नुकसान पहुंचाया है.
जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
इधर जैसे ही रात में तूफान ने तबाही मचाना शुरू किया. जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर आ गई. नगर निगम के कंट्रोल रूम पर लोगों की शिकायतें घनघनाना शुरू हो गईं थीं और निगम कमिश्नर व महापौर ने जल्द से जल्द कोई जनहानि न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए.
इंदौर के आसपास भी नुकसान
इंदौर शहर के आसपास भी बारिश और तूफान ने जमकर उत्पात मचाया है. जहां देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कई जगहों से नुकसान की खबर आई है. इधर किसानों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं क्योंकि किसानों का ज्यादातर प्याज खेत में पड़ा है. और फसल के नुकसान का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Uma Bharti: नासाज तबीयत के बावजूद पूर्व सीएम उमा भारती एक्टिव, पत्र लिख कर सीएम से की 22 मांगें