(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: इंदौर में महिला ठग ने निवेश के नाम पर की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Indore News: इंदौर में निवेश के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है.
Indore Investment Fraud: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इन्दौर (Indore) में बढ़ते नटवरलालों द्वारा जनता के साथ जालसाजी कर लाखो रुपये हड़पे जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एमआईजी थाने में निवेश के नाम पर एक महिला द्वारा धोखाधड़ी करने की वारदात को अंजाम दिया गया. धोखाधड़ी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली महिला फरियादी द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत में महिला ने बताया था कि निवेश के नाम पर आसमा सैयदा नाम की महिला द्वारा लाखों रुपए लिए गए, उसके बाद वह फरार हो गई. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अब इसी मामले ने पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला ठग को मुंबई से गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है.
ठग महिला मुंबई से गिरफ्तार
एसीपी निहित उपाध्याय के अनुसार फरियादी द्वारा 8 मई को महिला आसमा सैयद द्वारा निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी. जिसे एमआईजी पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है. अभी आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है कि ऐसे उसने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है व इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो शामिल नहीं है. फिलहाल पुलिस अब इसका रिमांड लेकर और भी पूछताछ करेगी जिसमें और भी धोखाधड़ी के मामले के खुलासे होने की संभावना है.