MP News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपना जन्मदिन का केक तलवार से काटती नजर आ रही है. साथ ही अन्य व्यक्ति के हाथ में भी तलवार नजर आ रही है. लसुड़िया पुलिस ने वीडियो संज्ञान में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यूं तो सोशल मीडिया पर रोज कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. कई तरह के बदमाशों द्वारा हथियार लहराते हुए वीडियो भी कई अपलोड किए जाते हैं ताकि उनका रसूख समाज में बना रहे. लेकिन इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला द्वारा अपना जन्मदिन मनाया गया और तलवारे लहराई गई साथ ही केक भी तलवार से काटा गया. वीडियो बनाया और फिल्मी गाना डालकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. वीडियो में जन्मदिन मना रही आरती चौहान है जो क्षेत्रीय बदमाशों की मौजूदगी में हथियारों के साथ अपना केक काटकर जश्न मना रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस के सामने में भी यह वीडियो पहुंचा. डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रही महिला खजराना क्षेत्र की रहने वाली है. लेकिन यह वीडियो लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. वीडियो को संज्ञान में लेकर सभी की पहचान कर महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है.
आरती चौहान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय और फेमस है. उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है. गिरफ्तारी के बाद उसके सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया, 'आरती लेडी डॉन गिरफ्तार, वाह क्या बात है''. वहीं, दूसरे पोस्ट में लिखा है ''आरती इंदौर स्मोकिंग किंग हटाकर लोगों ने नया नाम दिया है लेडी डॉन, जितना मशहूर करना है कर दो"
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन गैरकानूनी है. इंदौर में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. वहीं पुलिस इन मामलों में कार्रवाई भी सख्ती से करती है. इसके बावजूद शो करने के चक्कर में लोग गलती कर बैठते हैं.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सांचौर में मासूम से पड़ोसी ने किया रेप, बच्ची की रोने की आवाज सुनकर दौड़े परिजन