MP News: इंदौर (Indore) निवासी एक महिला सिंगापुर में एक क्रूज से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. जब परिजनों ने खोजबीन की तो महिला का कहीं पता नही चला. घबराए परिजनों ने क्रू मेंबर्स से भी मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. परिजनों का आरोप है कि महिला के बारे में स्टाफ ने जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि वो क्रूज से नीचे पानी में कूद गईं हैं. प्रकरण में पीड़िता के बेटे ने भारत सरकार के विदेश मंत्री और सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है. 


इंदौर निवासी उद्योगपति के बेटे की मां सिंगापुर में स्पेक्ट्रम ऑफ द सी नामक क्रूज से लापता हो गईं. वहीं क्रूज स्टाफ द्वारा युवक को कोई सही जानकारी नहीं दी जा रही है. जिसके बाद परेशान युवक ने सिंगापुर के भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी है. इंदौर के रहने वाले और मेलबॉर्न में व्यवसायी अपूर्व साहनी नामक युवक ने ट्वीट के जरिए बताया कि 31 तारीख को सिंगापुर यात्रा के दौरान मलेशिया से लौटते समय उनके माता-पिता स्पेक्ट्रम आफ द सी नामक क्रूज पर सवार थे.


मलेशिया के उत्तरी दीप पेनांग की घटना
जिस का संचालन रॉयल कैरीबियन नामक सिंगापुर की कंपनी करती है. इसी क्रूज पर उनकी 64 वर्षीय मां रीता साहनी मौजूद थी, जो उसी शाम से लापता है. दरअसल, 31 जुलाई को हुई यह घटना मलेशिया के प्रदीप पेनांग की है. जो रीत साहनी और उनके पति जकेश साहनी के साथ स्पेक्ट्रम आफ द सी नामक क्रूज पेनांग से सिंगापुर लौटते समय हुई. साहनी दंपत्ति अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सिंगापुर लौट रहे थे. 


पीड़ित पति के मुताबिक जब वे सो कर उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को क्रूज से लापता पाया. बता दें इस ग्रुप को कैरेबियन ऑफ द सी नामक कंपनी संचालित करती है. क्रूज में 2137 रूम हैं, जिसमें 4819 यात्रियों को ले जा सकने की क्षमता है. वही 16 डेट और 4 स्विमिंग पूल है.  


MP Elections 2023: उम्र के फॉर्मूले ने बीजेपी विधायकों और मंत्रियों की उड़ाई नींद, 70 पार वाले नेताओं के कटेंगे टिकट