Indore Murder Case: मकान मालिक ने जनेऊ से गला घोटकर की महिला की हत्या, अवैध संबंध के बाद शादी का था दबाव
Indore Murder Case: इन्दौर की कनाड़िया थाना पुलिस ने चंद घंटों में ही महिला के कत्ल का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अवैध संबंध में महिला को मौत के घाट उतारना कुबूल किया है.
![Indore Murder Case: मकान मालिक ने जनेऊ से गला घोटकर की महिला की हत्या, अवैध संबंध के बाद शादी का था दबाव Indore woman Murder with jeneu one person arrested know detail ANN Indore Murder Case: मकान मालिक ने जनेऊ से गला घोटकर की महिला की हत्या, अवैध संबंध के बाद शादी का था दबाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/d110e260f3d8969031890d18dd87c85d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Murder Case: इन्दौर की कनाड़िया थाना पुलिस ने चंद घंटों में ही महिला के कत्ल का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अवैध संबंध में महिला को मौत के घाट उतारना कुबूल किया है. कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली हप्सी में बुधवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. जानकारी के मुताबिक महिला इन्दौर में अपने बच्चों को बगैर बताये बीते 2 महीनों से अलग रह रही थी और हाल ही में उसने विराट नगर इलाके में किराये का कमरा खाली किया था. इसके बाद दो दिन पहले मूसाखेड़ी इलाके के एक मकान में रहने लगी.
अवैध संबंध में हुई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अचानक शव मिलने से शुरुआती तफ्तीश में पुलिस ने महिला के बेटों पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने कनाड़िया के घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज चेक किया और बाद में जब तफ्तीश शुरू की तो मामला सीधे महिला के नए किराये के घर तक पहुंचा. मकान मालिक से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल, मकान मालिक से महिला के अवैध शारीरिक संबंध बन गए थे. संबंध बनने के बाद महिला शादी का दबाव और खर्चा उठाने को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी. समाज मे बेइज्जती होने के डर से मकान मालिक ने आखिरकार महिला की हत्या करने की ठान ली. वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपनी जनेऊ से महिला का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया.
बाद में शव को लपेटकर बिचौली हप्सी के एक खेत में ले गया. पहचान मिटाने के लिए वहां उसने महिला के सिर और मुंह पर चोंट पहुंचाई. लेकिन पुलिस को मौके से महिला का पहचान पत्र मिल गया था. पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की तो आखिर में मकान मालिक आरोपी ही निकला. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी की पत्नि की मौत कोरोना के कारण हो गई थी और उसकी तीन बेटियां भी हैं. ऐसे में महिला के बनाये जा रहे दबाव को सहन नहीं कर पाया और उसने उसकी हत्या कर दी. डीसीपी जोन 2 आशुतोष बागरी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हत्या से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)