Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में महिलाओं के प्रति अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा ही एक मामला इंदौर के महिला थाने में सामने आया है. ये मामला इंदौर के नेहरू नगर की रहने वाली पीड़िता का है जिसकी शादी इसी साल मई में मुम्बई के रहने वाले एक शख्स के साथ दोनों परिवार की रजामंदी से हुई थी. लड़की पक्ष ने शादी में सामान भी दिया था. शादी के एक दिन पहले पीड़िता के परिवार से 5 लाख रुपये भी ले लिए थे.


पीड़िता ने लगाई गुहार


शादी होने के बाद जब पति-पत्नी हनीमून पर गए तो पीड़िता को पता चला कि पति नपुंसक है. पीड़िता ने जब यह बात अपने ससुराल में बताई तो उसके साथ मारपीट करने लगे और 10 लाख रुपये की दहेज की मांग करने लगे और पीड़िता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने इस मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है.


MP Politics: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा, 'मोदी है तो हिंदू हैं', इस बयान पर भिड़े दिग्विजय सिंह और नरोत्तम मिश्रा, जानिए पूरा मामला


जांच अधिकारी ने दी ये जानकारी


महिला थाने की जांच अधिकारी ममता त्रिपाठी के अनुसार पीड़िता द्वारा अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस बात को लेकर पति सहित परिवार वाले छोटी-छोटी बात पर मारपीट कर दहेज में 10 लाख रुपए लाने की मांग कर घर से बेदखल कर दिया है. जिसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.


Ujjain News: एमपी में पेट्रोल पंप व्यापारियों ने की सांकेतिक हड़ताल, सरकार को दी ये चेतावनी