दो महिला चोरों ने मुंह से ब्लेड निकाल कर दिखाई हाथों की सफाई, सोने की दुकान से ले गईं महंगा हार
Indore News: सर्राफा बाज़ार में भीड़ का फ़ायदा उठाकर दो महिलाओं ने एक महिला से सोने का हार चुरा लिया. घटना CCTV में कैद हुई और पुलिस को महिलाओं के बारे में सुराग मिले हैं.
Indore Crime News: रक्षाबंधन की खरीदी के लिए सराफा बाजार में लगी भीड़ का फायदा उठाकर दो महिला चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखा दी. दोनों महिला चोर जूनी इंदौर में रहने वाली एक महिला का सोने का हार चुरा कर ले गई. सबसे बड़ी बात यह है की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और पुलिस को महिलाओं के बारे में काफी हद तक सुराग लग गए हैं.
इंदौर के सर्राफा थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि जूनी इंदौर में रहने वाली मयूरी सेन अपनी बेटी के साथ सराफा बाजार में हार को ठीक करने के लिए आई थी. रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ थी.
इसी भीड़ का फायदा उठाकर दो महिला चोरों ने मयूरी सेन के ढाई तोले के सोने के हार पर हाथ साफ कर दिया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इसी आधार पर महिलाओं का सुराग भी पुलिस के हाथ लग गया है. पुलिस उन महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. सराफा थाना पुलिस ने मयूरी सेन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुंह से ब्लेड निकाल कर बेग काटा
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मयूरी सेन और उनकी बेटी आगे की तरफ सर्राफा व्यापारी से बातचीत कर रही है. इसी दौरान दो महिलाएं पीछे बैठकर बड़ी सफाई से बैग को काटकर सोने का हार चुरा रही है. इसके लिए एक महिला ने पहले तो अपने मुंह से ब्लेड निकाला और फिर ब्लड से बैक काटकर हार को अपनी चुनरी में छुपा कर चुरा लिया.
खरगोन जिले में भी दोनों महिलाओं पर वारदात करने का शक
सराफा थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने बताया कि जिन महिलाओं के फोटो और वीडियो सामने आए हैं, ऐसी आशंका है कि इन महिलाओं ने खरगोन जिले के कसरावद इलाके में भी इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से दोनों आरोपी महिलाओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: इंदौर जिले में चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत, जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं