Raksha Bandhan 2024: दुनिया की सबसे बड़ी राखी का निर्माण इंदौर में किया जा रहा है. श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति का दावा है कि राखी की डोर 101 मीटर लंबी है और आकार 169 वर्ग फीट है. रक्षाबंधन पर दुनिया की सबसे विशाल राखी खजराना गणेश को बांधी जायेगी.


श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति ने राखी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी की है. 15 कलाकारों की टीम 10 दिन में राखी तैयार करने का काम कर रही है. विशाल राखी का दर्शन करने के लिए भक्तों को खजराना गणेश मंदिर में जाना होगा.


राखी की प्रदर्शनी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक होगी. भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर बांध सकते हैं. सभी को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे. राखी में प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के भी उपदेश दिये गये हैं. जीवन में 10 सिद्धातों का पालन कर प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित किया जा सकता है. 


पर्यावरण संरक्षण के 10 नियम 


1. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं
2. आसपास का वातावरण साफ रखें
3. वायु प्रदूषण नियंत्रित करें 
4. बारिश के पानी को संरक्षित करें 
5. वन जीवों को बचाएं 
6. बिजली बचाएं 
7. प्लास्टिक का उपयोग न करें
8. पेड़ काटना बंद करें 
9. कागज बर्बाद ना करें 
10. खाना बर्बाद ना करें




एक बार फिर बनेगा रिकॉर्ड


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति ने आमंत्रित किया है. टीम विशाल पैरामीटर्स को देखकर रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान करेगी. राखी के जरिये इंदौर में एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में नंबर वन का खिताब जीतकर इंदौर स्वच्छता का सिरमौर बन चुका है. पिछले दिनों इंदौर में प्रकृति संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर पौधे भी लगाये थे. 


ये भी पढ़ें-


एमपी में RSS पदाधिकारियों की लिखीं किताबें पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, Congress ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी