(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Corona Update: इंदौर में लगातार दूससे दिन कोरोना मरीजों की संख्या 100 के बार, प्रशासन की बढ़ी चिंता
Indore Corona News: कोरोना महामारी ने बीते सालों में कोहराम मचाया है. लोग बुरी तरह से इस महामारी से प्रभावित हुए हैं, लेकिन फिर इस महामारी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
Indore Corona Update: बदलते मौसम के साथ-साथ करोना महामारी ने फिर एक बार अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. देश भर में करोना संक्रमित की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मध्य प्रदेश में अब तक कुल 104,61,09 करोना संक्रमित मरीज मिले हैं. तो वहीं मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में कोरोना ने दूसरे दिन लगातार 100 का आंकड़ा पार किया है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 आई है, जो इस वर्ष का सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या है.
इंदौर में फिर बढ़े मरीज
दरअसल कोरोना महामारी ने बीते सालों में कोहराम मचाया है. लोग बुरी तरह से इस महामारी से प्रभावित हुए हैं, लेकिन फिर इस महामारी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले शहर में एक बार करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है. जिसके कारण संक्रामित मरीजों की संख्या ने सैकड़ा पार कर दिया है, जो लोगों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.
प्रशासन की बढ़ी चिंता
पूरे देश में करोना महामारी के संक्रमण ने बिते वर्षो में लोखों जिंदगियों लील लिया है. जिसके कारण आज हर किसी को इस महामारी का नाम सुनते हीं डर का अनुभव होने लगता है. कई दिनों से इस डर के साये से दूर रहने वाले इंदौर शहर के लोगों कि जिंदगी जैसे-तैसे ही पटरी पर लौटी ही थी कि कोरोना ने फिर एक बार दस्तक दे दी है. इंदौर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 15 जुलाई को कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या 102 है. तो वहीं 53 मरीज ठीक हो कर अस्पतालों से अपने घर पहुंचे हैं. वहीं 534 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालो में उपचाराधीन हैं. अच्छी खबर ये है की इस बीमारी से किसी संक्रमित मरीज की जान नही गई है. शहर में पनप रहे करोना संक्रमण के डर को खत्म करने के लिए प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द अब कुछ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. ताकि वक़्त रहते हुए शहरवासियों को महामारी से बचाया जा सके.