Youth Congress Protest: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अनियमितता का मुद्दा गर्माया हुआ है. अब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर गये हैं. बुधवार को यूथ कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घोटाले का नाट्य रूपांतरण किया. नकली नोट डमी अधिकारी के हाथ में दिए गए.


डीएवीवी के दो बड़े अधिकारियों का मुखौटा लगाकर नकली नोट की गड्डी थमायी गयी. यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान ने अनफिट कॉलेज को मान्यता की आड़ में घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सुरक्षा एजेंसी के गार्ड पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है.


बता दें कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. अलग-अलग परीक्षाओं के नाम पर घोटाले का आरोप है. कॉलेजों को गैर कानूनी तरीके से मान्यता प्रदान करना जैसे विषय भी शामिल हैं. भ्रष्टाचार के मुद्दों पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.


डीएवीवी में घोटाले के खिलाफ यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन


उनका कहना है कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार से भ्रष्टाचार के आरोप लगाना उचित नहीं है. विश्वविद्यालय पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि कहीं भी घोटाले की कोई गुंजाइश नहीं है. यूथ कांग्रेस ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. मांगें नहीं मानी जाने पर घोटाला मामले में उग्र प्रदर्शन होगा. हालांकि अब देखना होगा कि यूथ कांग्रेस आने वाले समय में चेतावनी पर कितना अमल करती है. 


केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?