Indore News: इंदौर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ED ऑफिस के पोस्टर पर पोती कालिख, पुलिस ने किया बल प्रयोग
MP News: नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया गांधी से पुछताछ को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर में ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Youth Congress Protest: ग्लोबल नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरी बार ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ की गई. इसे लेकर देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हुआ. इंदौर के पालिका प्लाजा बिलिंग में स्थित ED के ऑफिस के सामने यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन कर ED ऑफिस के बोर्ड पर कालिख पोती गई. साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय के नाम का पोस्टर चस्पा करने की कोशिश के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओ की जमकर पिटाई की.
ED ऑफिस के बोर्ड पर कालिख पोती गई
ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में सैकड़ों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के कार्यालय के सामने नारेबाजी की कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ता पालिका प्लाजा की बिल्डिंग में स्थित ED ऑफिस तक पहुंच गए और वहां के बोर्ड पर कालिख पोत दी. साथ ही वहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय के नाम का पोस्टर लगाने की कोशिश की गई. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लाठी, डंडों और थप्परों से पिटते हुए साथ थाने ले गई.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार द्वारा लगातार षडयंत्र पूर्वक कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है. इसी के विरोध में बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेसी इंदौर के पालिका प्लाजा स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. जहां ईडी कार्यालय बोर्ड को कालिख पोती गई इस दौरान पुलिस द्वारा यूथ कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया.
शांति व्यवस्था बनाये रखने के सिलसिले में हुई कर्रवाई
डीसीपी (DCP) राजेश रघुवंशी ने बताया कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा ED कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके लिए पुलिस द्वारा समुचित व्यवस्था की गई. विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सीमा को लांघने कि कोशिश कि गई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित बल का प्रयोग किया.