Indore Crime News: इंदौर (Indore) के आजाद नगर इलाके में चोरी के संदेह में कुछ लोगों ने एक युवक पर कथित तौर पर कुछ रसायनों से हमला कर दिया. जलने के कारण शनिवार को शहर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वह चार दिन पहले किसी रसायन पर गिर गया था, जिसके कारण वह जल गया था और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. पुलिस ने कहा कि यह जानने के लिए आगे की जांच जारी है कि किन परिस्थितियों में वह जल गया.


इस मामले में आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया कि मृतक की पहचान मूसाखेड़ी के पास शिवनगर इलाके के रहने वाले 21 साल के रितिक दामोर के रूप में हुई है. वह इलाके में कचरा इकट्ठा करता था और मंगलवार की सुबह वह किसी रसायन पर गिर गया था और उसका चेहरा जल गया था. वहीं परिजनों का आरोप है कि चोरी के शक में मृतक पर केमिकल डाला गया. पुलिस ने दावे से इनकार करते हुए कहा कि शिवनगर इलाके में कचरा इकट्ठा करते समय वह किसी रसायन पर गिर गया था.


इंदौर में चोरी के शक में युवक पर डाला गया केमिकल
हालांकि घटना का सही कारण जानने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. दूसरी और मृतक के बहनोई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रितिक शिवनगर में कूड़ा बीन रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और मंगलवार सुबह करीब चार बजे चोरी के शक में उस पर कोई केमिकल डाल दिया. तब से उसका इलाज चल रहा था और शनिवार को उसकी मौत हो गई.  धर्मेंद्र यादव ने कहा कि रितिक चोर नहीं था और परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने के लिए कूड़ा बीनता था.


मृतक के बहनोई ने बताया कि उसके दो भाई भी शहर में काम करते हैं. वहीं शव परीक्षण के बाद परिवार के सदस्यों ने अंतिम संस्कार किया और मांग की कि पुलिस उन लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी की जांच करे, जिन्होंने उस पर केमिकल डाला था. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की.


ये भी पढ़ें- India vs Afghanistan T20: इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20, टिकटों के लिए मची होड़