MP News: इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में युवक की मौत पर बवाल हो गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया. बता दें कि शनिवार शाम हमलावरों ने गब्बर के सिर पर पत्थर से वार किया था. हमले में गब्बर बुरी तरह जखमी हो गया. उपचार के दौरान युवक की हॉस्पिटल में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. आक्रोशित लोगों ने मारीमाता चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया. प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आरोप है कि दरगाह में भी तोड़फोड़ की गई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. प्रदर्शनकारी कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है. डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि घटना सिकंदराबाद कॉलोनी की है. बब्बर का शराब के नशे में महिला से विवाद हो गया था. महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. रहवासियों ने बीच बचाव किया. बब्बर ने बेटे को बुलाया लिया. उसी दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ. साबिर उर्फ बिट्टू और अल्फाज नामजद आरोपी बनाए गए हैं.


विवाद में युवक की मौत के बाद बवाल


आरोप है कि उन्होंने पत्थर से हमला किया. पत्थर सिर में लगने से गब्बर घायल हो गया. इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद असामजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि दरगाह को भी निशाना बनाया. आगे स्थिति को खराब होने से बचाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. 


ये भी पढ़ें-


MP की सड़कों पर एक बार फिर दौड़ेंगी रोडवेज की बसें, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान