Indore Zomato Delivery Boy Viral Video: क्रिस्मस डे के त्योहार पर फूड डिलीवरी एप जोमैटो ने कुछ नया करते हुए अपने डिलीवरी राइडर्स को सैंटा क्लॉज की कॉस्ट्यूम पहनाई. यानी क्रिस्मस डे पर हर घर सैंटा क्लॉज गिफ्ट के तौर पर खाना देने पहुंचे. हालांकि, मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिससे जाहिर हो गया कि कुछ लोगों को जोमैटो का यह आइडिया नागवार गुजरा है. इंदौर में डिलीवरी बॉय के सैंटा क्लॉज बनने पर उसे परेशान किया गया और कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया गया. 


इंदौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैमरा के पीछे एक व्यक्ति जोमैटो डिलीवरा बॉय से सवाल कर रहा है कि उसने सैंटा क्लॉज के कपड़े क्यों पहने हैं? इस पर व्यक्ति जवाब देता है कि उसकी कंपनी ने राइडर्स को सैंटा क्लॉज की तरह तैयार होने को कहा था. इस पर उस शख्स ने सवाल किया कि जोमौटो वाले हिन्दू पर्व पर तैयार होने को क्यों नहीं कहते? कई दावा है कि सवाल पूछने वाला शख्स किसी हिन्दू संगठन 'हिन्दू जागरण मंच' का सदस्य है. 


'हिन्दुओं को खाना देने जाते हो, तो सैंटा क्लॉज के कपड़ें क्यों?'
वीडियों में शख्स ये कहते सुनाई दे रहा है, "क्यों भइया? दीपावली पर राम का रूप धारण करते हुए डिलीवरी करने जाते हो? ऑर्डर करने वाले ज्यादातर लोग तो हिन्दू होते होंगे, क्योंकि और किसी की इतनी जनसंख्या तो है नहीं. तो उनका ऑर्डर पहुंचाने के लिए कभी भगवा धारण किया है?" इतना कहते हुए हिन्दू जागरण मंच के उस सदस्य ने डिलीवरी बॉय से सैंटा क्लॉज के कपड़े उतार देने के लिए कहा और अपने सामने कॉस्ट्यूम उतरवा कर बैग में वापस रखवाई. 


 






हिन्दू जागरण मंच के सदस्य ने डिलीवरी बॉय से पूछा कि हम सब हिन्दू हैं. ये कपड़े पहन कर क्या संदेश देना चाहते हो? टोपी उतारो, लाल शर्ट भी उतारो और नीचे का लोअर भी उतारो. डिलीवरी बॉय ने यह बताने की कोशिश की कि ऐसा करने पर जोमौटो उसकी आईडी ब्लॉक कर देगा और आगे काम नहीं करने देगा, लेकिन वीडियो बनाने वाले शख्स के कान में जू तक नहीं रेंगी. 


'ईसाई और इस्लाम त्योहार पर ही याद आते हैं संदेश'
इतना ही नहीं, हिन्दू संगठन से जुड़ा शख्स ये भी कहते दिख रहा है, "ये इस तरीके के लोग हैं जो हिन्दू त्योहारों पर इनकी बुद्धि मारी जाती है, लेकिन क्रिश्चियन और इस्लामिक त्योहारों पर इन्हें बहुत अच्छे संदेश देने होते हैं." डिलीवरी बॉय अर्जुन की सैंटा क्लॉज कॉस्ट्यूम उतरवाने के बाद शख्स उससे धन्यवाद और 'जय श्रीराम' बोलता है और निकल जाता है.


इंटरनेट पर लाखों लोगों ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और वीडियो बनाने वाले शख्स को लोग गलत बता रहे हैं. कई लोगों ने डिलीवरी बॉय के समर्थन में कहा है कि धर्म के नाम पर गरीबों को परेशान करना और मासूमों को सताना सही नहीं है. वहीं, किसी ने लिखा, 'बेचारा मेहनत कर के, लोगों को खाना पहुंचा कर कुछ कमा रहा है ताकि अपना परिवार पाल सके. वह अपनी कंपनी के ऑर्डर पर काम करता है, न कि अपने मन से. लोगों के दिमाग में आज कल केवल नफरत भर गई है'.


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'देश को हिन्दुओं की जरूरत है, नफरत फैलाने वालों की नहीं'. वहीं, किसी ने लिखा, "क्या चाहते हो, डिलीवरी बॉय श्रीराम का रूप धारण कर लोगों को खाना पहुंचाएं? वह हिन्दू धर्म के हिसाब से कॉस्ट्यूम पहनेगा तो भी इन्हें तकलीफ होगी. लोग केवल गरीबों को परेशान करना जानते हैं".


यह भी पढ़ें: 'माता-पिता की इजाजत के बिना...', क्रिसमस पर बच्चों को सांता बनाने पर हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध