इंदौर: शहर को पूरे देश में अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता है. वहीं अब शहर को लगातार नवाचार करने के लिए भी जाने जाना लगा है. इंदौर में फिर एक नवाचार किया है जो कि महिलाओं के लिए काफी सुखद होगा. इंदौर जू में स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एक कक्ष की शुरुआत की गई है. इससे स्तनपान करानेवाली महिलाओं को काफी सुविधा होगी. जू प्रबंधन का दावा है कि ऐसी सुविधा इससे पहले देश के किसी और जू में नहीं शुरू की गई है.


महिलाओं ने की थी मांग


दरअसल इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (जू) में अब महिलाओं को अपने बच्चो को स्तनपान कराने की सुविधा भी मिलेगी. इंदौर जू में संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था के सहयोग से शिशु दुग्धपान कक्ष की शुरुआत की गई है. यह भारत का एकमात्र जू है, जहां पर इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है. इंदौर जू में अपने बच्चों को लेकर आने वाली महिलाएं इस कक्ष में बैठकर अपने बच्चों को स्तनपान करा पाएंगी.


जू के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आती हैं. उन्हें यहां अपने बच्चे को स्तनपान कराने में समस्या आती थी. इसको लेकर कुछ महिलाओं ने चिड़ियाघर प्रबंधन से इस सुविधा की मांग भी की थी. इसको लेकर चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से संवेदना लोक पारमार्थिक संस्था के सदस्यों से चर्चा की गई. इस संस्था ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर में शिशु दुग्धपान कक्ष की शुरुआत की है. उत्तम यादव के अनुसार भारत देश यह एकमात्र जू है, जहां पर इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है. शिशु दुग्धपान कक्ष में स्वच्छता के साथ अच्छा वातावरण तैयार किया गया है. जहां महिलाए अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं. जू प्रबंधन की ओर से महिलाओं के हित में शुरू की गई इस सुविधा से जू में आने वाली महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: जबलपुर में हर घर में चौबीस घंटे मिलेगा नर्मदा जल, योजना का ट्रायल रन शुरू, जानिए कितनी आएगी लागत


Jabalpur News : प्री वैडिंग शूट के लिए चेंजिंग रूम न देने पर जबलपुर नगर निगम दे हर्जाना, उपभोक्ता फोरम का आदेश