Indore Zoo: इंदौर चिड़ियाघर में एक बार फिर गूंजी किलकारी, बाघिन 'सुंदरी' ने तीन शावकों को दिया जन्म
Indore Zoo: इंदौर जू प्रबंधन का खुशी का ठिकाना नहीं है. बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है. जू प्रबंधन शावकों की निगरानी कर रहा है. नए मेहमानों के आने से टाइगर का कुनबा बढ़ गया है.
Indore Kamla Nehru Prani Sangrahalaya: इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं. शेरनी 'सुंदरी' ने तीन शावको को जन्म दिया है. नन्हे मेहमानों के आने से इंदौर जू प्रबंधन काफी खुश है. बाघिन के नन्हे शावकों की अठखेलियां देखने इंदौर महापौर (Pushyamitra Bhargav) भी पहुंचे. तीनों शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि खुशी की बात है कि शेरनी सुंदरी ने तीन शावकों को जन्म दिया है. मां तीनों बच्चों का ध्यान रख रही है. जू प्रबंधन नए मेहमानों की निगरानी कर रहा है.
इंदौर चिड़ियाघर में गूंजीं किलकारियां
नए मेहमानों के आने से टाइगर का कुनबा बढ़ा है. अब इंदौर जू में टाइगर परिवार का कुनबा सात हो गया है. आपको बता दें कि शेरनी सुंदरी दूसरी बार मां बनी है. 2019 में भी दो शावकों को जन्म दिया था. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दूसरे वन्य पशु को लाया गया था. नन्हे मेहमानों के आने से कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में खुशी का ठिकाना नहीं है. कर्मचारी झूमते नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं. शावको की एक झलक पाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.
'सुंदरी' ने दिया तीन शावकों को जन्म
मोबाइल फोन में कैद करने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार को इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एमआईसी मेंबर सहित जू प्रभारी उत्तम यादव ने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया. इंदौर जू प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि तीनों शावक स्वस्थ हैं. मां के साथ बच्चों को अठखेलियां करते देखा जा सकता है. बच्चे भी मां से एक पल भी जुदा नहीं हो रहे हैं.
इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय देश में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला है. नन्हे मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. शावकों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पशु प्रेमी इंदौर जू का रुख कर रहे हैं.