MP News: इंदौर चिड़ियाघर में आए नन्हे मेहमान, पॉकेट मंकी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जानें खासियत?
Indore Zoological Park: एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चिड़ियाघर से शेर को जामनगर भेजा गया था. उसके बाद यहां अब तक विदेशी पक्षियों और जानवरों की तीन खेप आ चुकी हैं, जिनमें मार्मोसेट भी शामिल है.
![MP News: इंदौर चिड़ियाघर में आए नन्हे मेहमान, पॉकेट मंकी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जानें खासियत? Indore Zoological Park Pocket monkey gave birth to twin babies Special Care by MP Park Management ann MP News: इंदौर चिड़ियाघर में आए नन्हे मेहमान, पॉकेट मंकी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, जानें खासियत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/f8bb51a80803068370d44bddb348c8cf1692188817025584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pocket Monkey in Indore Zoological Park : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में प्राणी संग्रहालय (जू) में फिर दो नए मेहमान आए हैं. इन दो मेहमानों के आते ही नया कीर्तिमान भी बन गया. दरअसल, पहली बार यहां किसी विदेशी जानवर ने एक साथ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. यह विदेशी जानवर पाकेट मंकी (Pocket Monkey) है. पाकेट मंकी मादा द्वारा बच्चों को जन्म दिए जाने के बाद, जू प्रबंधन मां और बच्चों दोनों पर नजर रखे हुए और उनकी लगातार देखभाल कर रहा है.
कुछ महीनों पहले ज़ू में जामनगर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मामोर्सेट (मादा बंदर) को लाया गया था. पाकेट मंकी कहे जाने वाले ये बंदर कभी-कभार ही जुड़वां बच्चे देते हैं. मादा बंदर ने कुछ दिन पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. इसके बारे में चिड़ियाघर प्रबंधन को दो दिन पहले ही पता चला है. मामोर्सेट ब्राजील और अर्जेंटीना के जंगल में पाए जाने वाले जानवरों में शामिल हैं.
पाकेट मंकी की क्या है खासियत?
इनका आकार इतना छोटा होता है कि ये शर्ट की जेब में समा जाते हैं, इसलिए इन्हें पाकेट मंकी भी कहा जाता है. पाकेट मंकी आकार में 18 सेंटीमीटर और वजन में 250 ग्राम तक रहते हैं. पर्यटक देशभर के कुछ चुनिंदा चिड़ियाघर में ही मामोर्सेट को देख सकते हैं. उनमें से एक इंदौर चिड़ियाघर भी शामिल हैं. मामोर्सेट की खासियत यह है कि इनके नाखूनों के बजाय पंजे होते हैं. उनकी बनावट कुछ इस तरह की रहती है कि वो अपने शरीर का तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक कर सकते हैं.
चिड़िया घर में लाई जा चुकी है जानवरों की तीन खेप
एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत इंदौर चिड़ियाघर से शेर को जामनगर भेजा गया था. उसके बाद से यहां अब तक विदेशी पक्षियों और जानवरों की तीन खेप आ चुकी हैं. इनमें ब्राजील और अर्जेंटीना के जंगल में पाए जाने वाले मार्मोसेट भी शामिल हैं. जू के प्रभारी डा. उत्तम यादव ने बताया कि विदेशों के जानवरों की विशेष देखभाल की जा रही है.
दो दिन पूर्व खाना खिलाने के दौरान मादा बंदर के शरीर पर कुछ अजीब-सा दिखा था, देखने पर पता चला कि ये पाकेट मंकी का नवजात बच्चा है. नवजात पाकेट मंकी अपनी मां की पीठ पर बैठा था, जो उसके बालों में छिपा था.
ये भी पढ़ें: MP News: दिग्विजय सिंह के हिंदुत्व वाले बयान पर CM शिवराज का पलटवार, बोले- 'वोट की फसल काटने के लिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)