एक्सप्लोरर
Advertisement
Madhya Pradesh: देश में सरपट दौड़ी महंगाई, पिछले 10 दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6.40 रुपये का इजाफा, 1 अप्रैल से टोल दरें बढ़ेंगी
Bhopal: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. चुनाव खत्म होने बाद जब से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी थमने का नाम नहीं ले रही है और अब 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरें भी बढ़ जाएंगी
Bhopal: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. चुनाव खत्म होने बाद जब से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है तब से थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्यप्रदेश में महंगाई की रफ्तार सरपट दौड़ रही है. आज गुरुवार को 10 दिन में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद से पिछले दस दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अब तक 6 रुपये 40 पैसे का इजाफा हो चुका है. लोगों में अब महंगाई को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है.
आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार
इससे पहले बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले 10 दिनों के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में अब तक 6.40 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. इससे नवंबर महीने में दिवाली के मौके पर सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का लाभ भी समाप्त हो गया है.
15-20 रुपये तक हो सकता है इजाफा
क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेल विपणन कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 से 20 रुपये की बढ़ोतरी करनी होगी. इस लिहाज से पेट्रोल-डीजल के दाम में 18 रुपये और बढ़ सकते हैं. देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग है. इसके साथ 1 अप्रैल से टोल दरें बढ़ने के मामले में छोटे वाहन चालकों की जेब पर भार पड़ने जा रहा है. एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरें भी बढ़ जाएगा. छोटे वाहनों के मुकाबले बड़े वाहनों पर भार ज्यादा बढ़ाया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion