Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL पर सट्टेबाजी का किया खुलासा, मोबाइल-लैपटॉप समेत नकदी बरामद
IPL 2022: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन क्रिकेट के सट्टा संचालक को पकड़ा है. आरोपी के घर की तलाशी में 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 पेन ड्राइव, नगद 17,000 रु मिले. पुलिस ने और भी खुलासे की उम्मीद जताई है.
![Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL पर सट्टेबाजी का किया खुलासा, मोबाइल-लैपटॉप समेत नकदी बरामद Inodre Crime Branch arrested operator in connection with online betting on IPL 2022 ANN Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL पर सट्टेबाजी का किया खुलासा, मोबाइल-लैपटॉप समेत नकदी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/2df83345818a21c2a32f042f71db0fb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: देश में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट मैच पर सट्टा लगानेवाले (Betting) और सट्टा संचालक भी सक्रिय हो गए हैं. इंदौर पुलिस ने रेड डालकर आईपीएल सट्टा संचालित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरसअल, भारत देश में क्रिकेट पर दर्शकों का अलग ही जुनून देखने को मिलता है. भारतीय लोगों पर क्रिकेट की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है.
IPL को सटोरियों ने बनाया सट्टे का खेल
सट्टेबाजी पर लगाम कसने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (Indian Cricket Council) ने क्रिकेट के छोटे फार्मेट टी-20 (T-20) की शुरुआत की थी. टी-20 फार्मेट में रोमांच के साथ दर्शकों का मनोरंजन भी खूब होता है. लेकिन सटोरियों ने छोटे फार्मेट को भी सट्टे का खेल बना दिया है. इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के कस्तूर नगर में आईपीएल का सट्टा संचालित किया जा रहा है. सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक टीम गठित कर दबिश दी और निर्मल सोनी नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया.
आरोपी के घर की तलाशी में मिला हिसाब
आरोपी के घर की तलाशी लेने पर मौके से पुलिस ने चार मोबाइल, एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव और नगद 17,000 रुपये बरामद किए हैं. जब्त सामान का दाम करीब एक लाख रुपए आंका गया है. मौके से बरामद एक कॉपी में लाखों रुपय के सट्टे का हिसाब किताब मिला है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी IPL के पंजाब किंग्स ((PBKS)) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाई वोल्टेज मुकाबले पर सट्टा लगवा रहा था. पकड़े गये निर्मल सोनी से पूछतातछ करने पर खुलासा हुआ कि मध्यप्रदेश सहित दुबई तक तार जुड़े हुए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि आगे की तफ्तीश में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)