Inodre News: इंदौर पुलिस ने पिछले साल गायब हुए फोन बरामद कर लौटाए, लोगों को चेहरे पर दिखी खुशी
Inodre News: इन्दौर शहर में आज कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई. 2020 में चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने करीब 411 मोबाइल वापस शिकायतकर्ताओं को दिए.
Inodre News: इन्दौर शहर में आज कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई. कारण था शिकायतकर्ताओं को दोबारा मोबाइल का वापस मिलना. 2020 में चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने करीब 411 मोबाइल वापस दिए. इन्दौर क्राइम ब्रांच की टीम ने सिटीजन कॉप पर मिली शिकायतों का निपटान कर 411 मोबाइल को लौटाए. दरअसल इंदौर पुलिस की तरफ से संचालित की जा रही सिटीजन कॉप’ एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन पर मोबाइल गुम होने या चोरी होने की शिकायत की जाती है.
चोरी और गुम मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरों पर मुस्कान
प्राप्त शिकायतों पर वैधानिक कार्रवाई क्राइम ब्रांच लगातार करती है. आज इन्दौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने शिकायकर्ताओं को गुम मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में वितरित किये. सिटीजन कॉप में गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुये क्राइम ब्रांच की साइबर टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई. है अलग अलग क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर शिकायतकर्ताओं को वापस किए. पुलिस ने बताया कि मोबाइल इन्दौर समेत प्रदेश और देश के विभिन्न शहरों में चालू थे. क्राइम ब्रांच ने शिकायतों के आधार पर कुल 411 मोबाइल फोन जब्त किये हैं.
बरामद फोन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. 411 मोबाइल अलग अलग कंपनियों के हैं. इन्दौर शहर में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद 411 मोबाइल शिकायतकर्ताओं को लौटाने का पहला मामला है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि सिटीजन कॉप पर शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जा रहा है. पुलिस की सक्रियता से चोरी या गम हुए मोबाइल वापस शिकायतकर्ताओं को मिल रहे हैं.
Indian Oil के हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग से 3 की मौत, 44 लोग घायल, CM ममता ने जताया दुख