Inodre News: इन्दौर शहर में इस रविवार बोहरा समाज (Bohra Community) सायक्लोथान (Cyclothon) का आयोजन करने जा रहा है. कार्यक्रम में समाज की महिलाओं की बड़ी तादाद भाग लेगी. बोहरा समुदाय की महिलाओं के लिये बुर्का (Burqa) नई डिजाइन का बनाया गया है. बुर्के की डिजाइन के लिए समाज ने अनूठा हल ढूंढ. परंपरा को ध्यान में रखते हुए बुर्के की डिजाइन बदलकर स्पोर्टी लुक दिया गया है. बुर्के का स्पोर्टी लुक होने से महिलाएं सहजता से साइकिल चला पाएंगी. 


नए डिजाइन के बुर्के में बोहरा महिलाओं की भागीदारी


दरअसल बोहरा धर्मगुरु की प्रेरणा और निर्देश में समाज के लोगों को कहा गया है कि नए साल पर सेहत का ध्यान देें. रविवार को होनेवाली सायक्लोथान के जरिए महिलाओं की सेहत प्रोत्साहित करने की बड़ी पहल है. महिलाएं बुर्के की परम्परा का निर्वहन करते हुए सायक्लोथान में हिस्सा ले सकेंगी. नए डिजाइन के बुर्के में महिलाएं परम्परा समेत सेहत का ध्यान रखेंगी. साइक्लोथान की इवेंट मैनेजर मारिया सादरीवाला कहती हैं कि महिलाओं की ड्रेस (रिदा) स्पोर्टी लुक में थ्री-इन वन रहेगी. ये डिजाइन सूरत के जामिया इस्लामिया संस्थान का कॉन्सेप्ट है. जामिया इस्लामिया संस्थान में छात्राएं स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए इसी तरह का रिदा पहनती हैं.


सेहत पर ध्यान देने के लिए सायक्लोथान का आयोजन


बुर्के का ऊपरी हिस्सा वैसे ही रहेगा लेकिन लोअर हाफ में पेंट की तरह बनाया गया है. बुर्का थ्री-इन वन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. बोहरा समाज की महिला उम्मे सलमा का कहना है कि सैयदना साहब फरमाते हैं बुर्का हमारे अदब का मकाम है. नए डिजाइन के बुर्के में जीप भी लगाई गई है. बुर्के में महिलाओं की कम्फर्ट का ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि सैयदना साहब के अदब का आदेश और बुर्के में आने जाने का उद्देश्य भी हासिल हो जाएगा. बता दें रविवार को होने वाली सायक्लोथान 25 किमी में होना है. प्रतियोगिता में बोहरा समाज की करीब 80 महिलाएं भाग ले रही हैं. महिलाएं समाज के नए किये गए डिजाइन वाले बुर्के में नजर आएंगी. 


Ludhiana Court Blast: कोर्ट परिसर में ब्लास्ट की राहुल गांधी ने की निंदा, बोले- दोषियों के खिलाफ जल्द हो कार्रवाई


ABP-C Voter Survey: क्या पंजाब में चुनाव बाद बीजेपी-अकाली दल साथ आ जाएंगे? जानें लोगों की राय