Indore News: वकील पर दो व्यक्तियों की ओर से हमला करने के खिलाफ वकीलों ने देर रात सदर बाजार थाने (Sadar Bazar Police Station) का घेराव किया. इस दौरान इन वकीलों ने पूरे मामले में दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 


दरअसल, पूरा मामला सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात का है. यहा इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के मराठी मोहल्ले में रहने वाले एडवोकेट मनीष गढ़कर पर कुछ लोगों ने हमला किया. बताया जा रहा है कि एडवोकेट का पुराना कुछ विवाद आसपास के लोगों के साथ चल रहा है और इसी के चलते उन पर हमला किया गया है. 


आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई


हमला करने वाले दोनों ही आरोपी मुस्लिम समाज से है. फिलहाल, जैसे ही वकील पर हमले की जानकारी उनके साथी एडवोकेट सहित अन्य लोगों को लगी, तो बड़ी संख्या में रात में ही वह लोग सदर बाजार थाने पर पहुंचे और पूरे ही मामले में वकील पर हमला करने वाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. 


वकील ने लगाए ये गंभीर आरोप


वहीं, सदर बाजार थाना पुलिस के अनुसार फरियादी वकील के साथ अन्य रहवासी और वकील थाने पर आए थे. उस दौरान इन लोगों ने शिकायत भी दर्ज करवाई. आरोप है कि जुनैद और मामू नामक व्यक्ति का केस वह लड़ने के लिए ऑफिस पर बुलवाया था. जहां उसके लेन-देन के चलते कुछ विवाद को स्थिति बनी थी. इस दौरान उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं, पीड़ित वकील ने आरोप लगाया कि जुनैद ने कहा कि आजकल फेसबुक पर मुस्लिम समाज के खिलाफ बहुत पोस्ट डाल रहे हो, तूने अजान के खिलाफ भी मुहिम चलाई थी. हिंदुस्तान में इतनी घटना सर तन से जुदा वाली हुई, वह तुझे याद नहीं है क्या. समझ जा, नहीं तो तुझे खत्म कर देंगे. 


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


फरियादी वकील मनीष गड़कर का मेडिकल कराया गया है. फरियादी की शिकायत के आधार पर आरोपी जुनैद और उसके साथी मामू के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.


पहले भी घटी ऐसी घटना


गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है, जब किसी वकील को इस तरह की धमकी दी गई हो. इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाने क्षेत्र में इससे पहले भी एक वकील को दो युवकों ने बीच सड़क पर रोक कर सर तन से जुदा करने जैसी धमकी दी थी, जिसके बाद दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 


ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुस्लिम वोटों में सेंध लगाएगी CM शिवराज की लाडली बहना योजना! कांग्रेस पर भारी पड़ेगा दांव?