Inodre News: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में कल सुबह मिले संदिग्ध शव का खुलासा हो गया है. पुलिस की तफ्तीश में शाम होते होते हत्या के मामले में बदल गया. दरअसल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन तब तक मौत का कारण अज्ञात था. वारदात अरविंदो हॉस्पिटल के समीप एल एंड सिटी कॉलेज की है. कॉलेज के निजी सुरक्षा गार्ड का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला था.


संदिग्ध शव का मामला हत्या में बदला


मृतक का नाम तिलक सिंह पिता भूपसिंह नरवरिया बताया जा रहा है. 64 वर्षीय सुरक्षा गार्ड मूल रूप से भिंड का रहने वाला था और पिछले 10 साल से भी ज्यादा इंदौर में रहकर काम कर रहा था. शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है किसी धारदार हथियार से सिर पर हमला किया गया होगा, जिसके चलते कॉलेज के गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया. इंदौर में मकान मालिक बहादुर सिंह के मुताबिक मृतक व्यवहार कुशल था और उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था.


पुलिस सीसीटीवी की तलाश में जुटी


इन्दौर पूर्वी क्षेत्र एसपी आशुतोष बागरी ने आज बताया कि सुरक्षा गार्ड का कल शव मिला था. पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया तो चोट के निशान पाए गए, जिससे समझ आया कि हत्या की गई है. पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण साक्ष्य लगे हैं और वारदात के पीछे की वजह का बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की तो जानकारी सामने आई कि किसी परिचित ने सुरक्षा गार्ड की हत्या की है. पुलिस ने सीसीटीवी तलाश कर घटना का खुलासा करने की बात कही है.


Rahul Gandhi के हिंदू-हिंदुत्व वाले बयान पर भड़की BJP, Sambit Patra बोले- ये संयोग नहीं प्रयोग


Jammu Kashmir Cold: श्रीनगर ने दर्ज की सीजन की सबसे ठंडी रात, पहलगाम में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान