MP News: भोपाल में अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां, पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवानों तैनात, जानिए क्या है कारण
PM Modi Bhopal Visit: एक अप्रैल को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इसमें देश के तीनों सेना अध्यक्ष समेत पीएम मोदी और रक्षा मंत्री भी शामिल होंगे.
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही हैं. सेना की इस हाई प्रोफाइल बैठक में थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शामिल होंगे. बैठक में भविष्य के युद्धों पर मंथन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
बता दें कि यूक्रेन-रूस युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों को देखते हुए सेना की अहम बैठक होने जा रही है. सेना ने इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए राजधानी भोपाल को चुना है. बताया जा रहा है आगामी एक अप्रैल को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thakre Hall) में यह बैठक होगी. आर्मी की इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के तीनों सेना अध्यक्ष वायु सेना, थल सेना और जलसेना शामिल होंगे.
पीएम मोदी के साथ होगा मंथन
बताया जा रहा है कि सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध व पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों व भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा. सेना की हाईप्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के हजारों जवान एमपी बाहर से बाहर से बुलाए गए हैं.
पहली बार MP में हो रही बैठक
सेना की इतनी हाई प्रोफाइल बैठक एमपी में पहली बार होने जा रही है. इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर गुप्तचर एजेंसियां अभी से अलर्ट हो गई हैं. बैठक स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरु हो गई है. वहीं इस बैठक के लिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां भी शुरु कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:- Election 2023: कमलनाथ के गढ़ से हुंकार भरेंगे अमित शाह, नड्डा और PM मोदी देंगे MP में दस्तक