International Day of Yoga 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के शहर उज्जैन में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने योग किया. जिले में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राजभाऊ महाकाल स्टेडियम दशहरा मैदान में हुआ. बड़ी संख्या में छात्रों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक योग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस " स्वयं एवं समाज के लिए योग"की थीम पर आयोजित किया गया. योग के दौरान बारिश भी होने लगी.
बारिश में भी प्रतिभागियों का योग के प्रति उत्साह बना रहा. कई स्कूलों और अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. बारिश के कारण कार्यक्रम में रुकावट पैदा हो गयी. बता दें कि उज्जैन में रात से बारिश का सिलसिला जारी है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद और विधायक भी पहुंचे.
बारिश में भी योग के प्रति उत्साह नहीं हुआ कम
सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल, संभागायुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला आयुष अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने योग किया. उन्होंने बारिश के बीच योग की क्रियाएं की. हालांकि बारिश की वजह से जिले के कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में खलल पैदा हो गया.
नर्मदापुरम कलेक्टर के आदेश पर 4 हजार फीट ऊंची चोटी धूपगढ़ पर योगाभ्यास, लोगों में दिखा जोश