Woman's Day 2024: भोपाल के बाद इंदौर में भी महिलाओं को तोहफा, बसों में आज फ्री है सफर
Woman's Day 2024: इंदौर में महिलाओं के लिए आज बसों में सेवा फ्री है. इंदौर महापौर ने कहा कि हम महिलाओं को सम्मान करते हैं और आज बसों में निशुल्क सफर की सेवा देकर उनके सम्मान को बढ़ा रहे हैं.
International Woman's Day 2024: इंदौर (Indore) के महापौर और एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में संचालित बसों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में आज महिलाओं के लिए बड़ा दिन है और आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है. इस मौके पर इंदौर में महिलाओं के लिए खास तौर पर बसों में सफल फ्री रहने वाला है.
स्थानीय प्रशासन ने फैसला लिया है कि बसों में महिलाओं को निशुल्क सफर करवाया जाए. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा इंदौर में चलने वाली सिटी बसों में महिलाओं के लिए आज सफर निशुल्क रहेगा. यानी महिलाएं सिटी बस के माध्यम से अपने गंतव्य तक निशुल्क पहुंच सकेंगी. शहर में संचालित की जा रही 300 से अधिक सिटी बसों, 49 आई बसों (बीआरटीएस) और 40 इलेक्ट्रिक बसों में महिला यात्री इस छूट का लाभ ले पाएंगी.
इंदौर महापौर ने कहा-हम महिलाओं को सम्मान करते हैं
इंदौर महापौर ने कहा कि हम महिलाओं को सम्मान करते हैं और आज बसों में निशुल्क सफर की सेवा देकर उनके सम्मान को बढ़ा रहे हैं. बता दें कि, भोपाल में आज महिलाओं को सिटी बसों में फ्री में यात्रा कराई जा रही है. भोपाल की सिटी बसों में रोजाना औसत ड़ेढ़ लाख यात्री यात्रा करते हैं. उनमें से 40 फीसदी यानी लगभग 60 हजार की संख्या महिलाओं और युवतियों की होती है.
गौरतलब है कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है हर जगह आयोजन हो रहे हैं. महिलाओं के सम्मान और आत्म सम्मान को लेकर मनाए जाने वाले इस दिन को बेहद खास माना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इंदौर में ङी शहर भर में आयोजन हो रहे हैं, तो कहीं पर महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Women's Day 2024: भोपाल में दिन भर लें खूबसूरत जगहों का आनंद, आज महिलाओं के लिए फ्री है सिटी बस का सफर