International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला ड्राइवर ने पेश की मिशाल, दौड़ाई 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन से गुड्स ट्रेन और भोपाल रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा किया गया.
MP News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway)ने नारी शक्ति ने एक अनूठी मिसाल पेश की. इस विशेष दिन जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) से गुड्स ट्रेन और भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से पैसेंजर ट्रेन (passenger train) का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा किया गया. इस दौरान महिलाओं ने बेझिझक 120 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई. पैसेंजर ट्रेन के यात्री तो उनके हुनर के कायल हो गए.
पुष्प गुच्छ भेंट कर किया रवाना
पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में लोको पायलट संजू रंगारे एवं वर्षा यादव द्वारा गुड्स ट्रेन का संचालन किया गया. इस मौके पर जबलपुर मण्डल के अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर रवाना किया गया. इन दो महिला लोको पायलटों ने गुड्स ट्रेन का संचालन करके नारी शक्ति की अनूठी मिसाल को कायम किया.
महिला सशक्तिकरण का पेश किया उदाहरण
इसी तरह गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का भोपाल से बीना के मध्य सफल संचालन कर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया गया. महिला ट्रेन मैनेजर वंदना चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना करने का संकेत दिया. गाड़ी के प्रस्थान संकेत प्राप्त होते ही लोको पायलट कुमारी नूतन एवं सहायक लोको पायलट सुनैना चरपे ने गाड़ी को स्टेशन से गंतव्य के लिये रवाना किया. इस रेलगाडी में टिकट चेकिंग भी महिला स्टाफ गीता गुसारी एवं रीता यादव द्वारा किया गया.उनके यात्रियों के साथ सौजन्यता पूर्वक किये गए व्यवहार की यात्रियों ने भी तारीफ की.
महिला संचालक ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा है हमारा दायित्व
इस अवसर पर महिला लोको पायलट कुमारी नूतन एवं सहायक लोको पायलट सुनैना चरपे ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपनी कार्यकुशलता से सफलतापूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है.आज हमें विशेष तौर पर भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के परिचालन की जिम्मेदारी दी गई है. यह हमारा दायित्व है कि हर यात्री को सुरक्षित उसके गंतव्य स्थान तक पहुचायें.
महाप्रबंधक ने दी शुभकामनाएं
रेल संचालन की पूरी कमान महिला कर्मियों के हाथ में होने से उन्होंने अपने को गौरवावित महसूस किया. महिला रेल कर्मियों के कमान में चलने वाली इस ट्रेन का स्वागत विदिशा, गंजबासौदा एवं बीना स्टेशनों पर भी किया गया.वहीं पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने सभी महिला कर्मियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए अपने कार्य को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिये शुभकामनाएं दी. महाप्रबंधक ने कहा कि पमरे के विकास और प्रगति में महिलाओं का विशेष योगदान है.पमरे में महिला रेल कर्मी विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक कार्य कर रही है.
यह भी पढ़ें-
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मिले 82 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत