International Women's Day News: मध्य प्रदेश सरकार हमेशा ही महिलाओं और लड़कियों के विकास और समाज में उन्हें बराबरी का मौका देने का प्रयास करती है. इसी के तहत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी कुछ हटकर मनाने की योजना बनाई गई है. 


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को महिला पुलिसकर्मी पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ पूरे प्रदेश में यातायात प्रबंधन संभालेंगी.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाना और यह संदेश देना है कि वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकती हैं.


Katni News: कटनी जिले में एक दिन के लिए कलेक्टर बनेगी दिव्यांग सुदामा चक्रवर्ती, पढ़ें उनके हौसले की कहानी


मंत्री ने कहा, ‘‘कल महिला दिवस है और मध्य प्रदेश में हमारी बेटियां जो पुलिस बल में सेवारत हैं, अपने पुरुष समकक्षों के साथ पूरे प्रदेश में यातायात प्रबंधन को संभालेंगी. प्रदेश में कल से एक नयी शुरुआत होगी.’’ महिलाओं से संबंधित मुद्दों को रेखांकित करने के लिए विशेष तौर पर लैगिंग समानता को प्रोत्साहित करने के लिए आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.


बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर सुदामा चक्रवर्ती को बनाया जाएगा. सुदामा राष्ट्रीय स्तर की नेत्र दिव्यांग जूडो खिलाड़ी हैं, जो कटनी जिले के दशरमन गांव की रहने वाली हैं.  


MP: मध्य प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में फैकल्टी के इतने पदों पर होगी भर्ती, सालों से खाली पड़े थे