MP News: सिंगरौली पुलिस ने महाराष्ट्र से सात बच्चों को कराया मुक्त, बंधक बनाकर लिया जा रहा था काम
International Workers' Day: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मध्य प्रदेश की सिंगरौली पुलिस ने पीड़ित परिजनों को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में बंधक बनाकर बच्चों से काम लिया जा रहा था.
International Labour Day 2023: मध्य प्रदेश (MP) की सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) से सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. सरई इलाके के सात बच्चों को लोकल एजेंट अहमदनगर ले गया था. बच्चों को बंधक बनाकर काम पर लगा दिया गया. परिजनों से मोबाइल पर बच्चों की बात भी नहीं कराई जा रही थी. सरई क्षेत्र निवासी स्यामबिहारी जायसवाल ने थाने में लिखित आवेदन दिया. शिकायत में बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर में बच्चे से बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है.
बंधक बनाकर 500 रु रोजाना पर दिलाया गया था काम
बच्चे को कटई निवासी ठेकेदार हंसलाल जायसवाल अहमदनगर ले गया था. बच्चे को घर पर परिजनों से बात भी नहीं करने दिया जा रहा है. सिंगरौली की पुलिस अहमदनगर पहुंची और सभी बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कर वापस परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि सिंगरौली जिले के सात नाबालिग बच्चों को एजेंट पैसे का लालच देकर अहमदनगर ले गया. अहमदनगर की रिम कंपनी में 500 रुपये रोजाना की मजदूरी पर सभी को काम दिलाया. माह के अंत में मजदूरी का पैसा मांगने पर बंधक बनाकर बच्चों के साथ मारपीट की गई.
महाराष्ट्र से सात बाल श्रमिकों को पुलिस ने कराया मुक्त
पुलिस ने लोकल एजेंट हंसलाल जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सात बाल श्रमिकों को काउसलिंग कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. रेस्क्यू के लिए परिजनों ने सिंगरौली पुलिस और प्रशासन का आभार व्यक्त किया. सभी बच्चों के सकुशल घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है. सिंगरौली एसपी यूसुफ कुरैशी ने बताया कि सात बच्चे पैसों की लालच में अहमदनगर चले गए थे. लोकल एजेंट ने बच्चों को बहकाया था. अहमदनगर में ठेकदार बंधक बनाकर बच्चों से काम करवा रहा था. बच्चों से बात नहीं होने पर परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम ने महाराष्ट्र जाकर बंधक बनाए गए श्रमिकों को छुड़ाया है. लोकल एजेंट को गिरफ्तार कर कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा.
MP Weather News: जबलपुर के लिए सावन-भादो जैसा रहा बैसाख, अप्रैल ने कई दशकों में देखी ऐसी बारिश