Yoga Day 2023: जबलपुर में मोटू-पतलू ने भी किया योगाभ्यास , राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने आज आएंगे उपराष्ट्रपति
International Yoga Day 2023: कलेक्टर के मुताबिक अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न समुदाय के 15 हजार लोग एक साथ जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में योगाभ्यास करेंगे.
![Yoga Day 2023: जबलपुर में मोटू-पतलू ने भी किया योगाभ्यास , राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने आज आएंगे उपराष्ट्रपति International Yoga Day 2023 Motu Patlu did yoga in Jabalpur MP, Vice President Jagdeep Dhankhar will come today ANN Yoga Day 2023: जबलपुर में मोटू-पतलू ने भी किया योगाभ्यास , राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने आज आएंगे उपराष्ट्रपति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/041bab7939476265ebbcfd9f49c027421687235313650760_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को संस्कारधानी जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. निकलोडियन चैनल के कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू और रुद्र ने भी सोमवार की शाम गौरीघाट में माँ नर्मदा की जलधारा के बीच नाव पर आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ योग अभ्यास किया. मोटू-पतलू और रुद्र को देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला.
कब आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
यहां बताते चले कि बुधवार 21 जून को सुबह 6 बजे से गैरिसन ग्राउंड में होने वाले अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए अतिथियों का आगमन आज मंगलवार को हो रहा है.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का शाम 4.20 बजे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा.इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया भी शाम तक जबलपुर आएंगे.राज्यपाल मंगू भाई पटेल सोमवार को ही जबलपुर पहुंच चुके है.
निकलोडियन चैनल के कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू और रुद्र ने जबलपुर में माँ नर्मदा की जलधारा के बीच नाव पर छात्र-छात्राओं के साथ किया योग.उन्हें देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों में खूब उत्साह था.#InternationalYogaDay@abplive @CMMadhyaPradesh@brajeshabpnews pic.twitter.com/nM7ePzfrDq
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) June 20, 2023
उपराष्ट्रपति धनखड़ डुमना एयरपोर्ट पर स्वागत एवं गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शाम 4.30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 5 बजे भेड़ाघाट पहुंचेंगे.उपराष्ट्रपति भेड़ाघाट से शाम 6.50 बजे ग्वारीघाट के लिये रवाना होंगे तथा ग्वारीघाट में शाम 7.20 बजे नर्मदा महाआरती में शामिल होने के पश्चात रात 8.25 बजे एमईएस सर्किट हाऊस पहुंचेंगे.
जबलपुर में कितने लोग करेंगे योग
कलेक्टर जबलपुर सौरभ कुमार सुमन के मुताबिक अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न समुदाय के 15 हजार लोग एक साथ जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में योगाभ्यास करेंगे.पूरे शहर में इस दिन डेढ़ लाख लोगों के योगासन करने का अनुमान है.
जबलपुर में हो रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम के पूर्व बच्चों में योग के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिये सोमवार की शाम निकलोडियन चैनल के कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू और रुद्र ने गौरीघाट पहुंच गए.यहां उन्होंने माँ नर्मदा की जलधारा के बीच नाव पर आयुर्वेद कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया.इस मौके पर उन्होंने बच्चों की फरमाइश पर अलग-अलग पोज में फोटो भी खिंचवाये. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सहभागी बनने बच्चों के पसंदीदा ये कार्टून कैरेक्टर्स सोमवार को मुंबई से जबलपुर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)