International Yoga Day: जबलपुर पहुंचे जगदीप धनखड़, यहां सवा लाख से ज्यादा लोग करेंगे योगाभ्यास, 80 देशों में होगा प्रसारण
Jabalpur News: मुख्य कार्यक्रम में दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर्स का समूह और कैंसर जैसी बीमारियों से मुक्त हुए लोगों का समूह भी शामिल होगा और योग अभ्यास करेगा.
International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार (21 जून) को संस्कारधानी जबलपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तकरीबन सवा लाख लोग योगाभ्यास करेंगे. इसका सीधा प्रसारण 80 देशों में किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार की शाम को पत्नी के साथ जबलपुर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन के साथ भेड़ाघाट-धुंआधार की सैर करने के साथ नर्मदा आरती की.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ भेड़ाघाट जलप्रपात देखने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद थे. उन्होंने यहां मां नर्मदा की गोद में बसे इस मनोहारी दर्शनीय स्थल के सौंदर्य को निहारा. यहां की प्राकृतिक छटा का लुत्फ़ उठाया और तारीफ़ की. संगमरमर की चट्टानों के बीच बने इस जलप्रपात की तुलना उन्होंने नियाग्रा फ़ाल्स से की.
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जबलपुर में होने वाले देश के मुख्य कार्यक्रम को नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है. शहर में खुले स्थानों, मैदानों और उद्यानों में प्रतिदिन समाज के हर वर्ग और हर आयु के लोग योगाभ्यास कर रहे हैं. इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का नाम रोशन करने संस्कारधानी वासियों की बेताबी बढ़ती जा रही है.
योग दिवस पर कार्यक्रम सुबह 6 बजे से गैरीसन ग्राउंड सदर में होगा
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में गैरीसन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल व मध्यप्रदेश शासन के मंत्री भी शामिल होंगे. योग दिवस पर यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से गैरीसन ग्राउंड सदर में होगा. इसके अलावा शहर में पचास से अधिक स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर तक योग दिवस पर योग के कार्यक्रम होंगे.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "वसुधेव कुटुम्बकम के लिये योग" की थीम तय की गई है. जबलपुर में आयोजित किये जा रहे योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता अर्जित करने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. देश भर में नई मिसाल कायम करने शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं योग से जुड़ी संस्थाओं तथा समाज के सभी वर्गों का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है.
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने दी ये जानकारी
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर शहर में सवा लाख और जिले में करीब डेढ़ लाख लोग योग करेंगे. अकेले राष्ट्रीय कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार योगाभ्यासी शामिल होंगे.
भारत सरकार के कॉमन योगा प्रोटोकॉल पर एक साथ योग करेंगे.गैरीसन ग्राउंड में आयोजित देश के मुख्य कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं ट्रांसजेंडर्स का समूह तथा कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से मुक्त हुये व्यक्तियों का समूह भी शामिल होगा और योग अभ्यास करेगा.जबलपुर में हो रहे योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश में और दुनिया के करीब 80 देशों में किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: MP Election 2023: इस विधानसभा सीट पर बीजेपी को हराना कांग्रेस के लिए नहीं होगा आसान, क्या कहते हैं सियासी आंकड़े?